img-fluid

उज्‍जैन में आंधी तूफान के बाद जोरदार बारिश

May 28, 2021

उज्जैन। शुक्रवार की शाम को अचानक आंधी तूफान (Sudden thunderstorm) के साथ जोरदार बारिश की शुरुआत हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए हुए थे। तेज बारिश के कारण विद्युत की आंखमिचौली चलती रही। यास तूफान का असर उज्जैन (Ujjain) में भी देखने को मिल रहा है। दो दिन पूर्व महिदपुर के आसपास के क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की बारिश का नजारा देखने को मिला था।



मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की बारिश का पहले से कोई अनुमान नहीं था ,लेकिन बादल छाए का अंदेशा जताया गया था। लगभग एक घंटे की बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। नई सडक, छत्रीचौक की सडकों पर पानी ही पानी हो गया है। भारी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश , माधव नगर कोविड-19 ताल की कैंटीन के ऊपर इमली और नीम का पेड़ गिरा साइन बोर्ड के कैंटीन के ऊपर गिरने से कैंटीन धराशाई ,5 लोगों की जान जाते-जाते बची दो मासूम बच्चे भी कैंटीन में थे! मौजूद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने का इंतजार विगत 1 घंटे से हो रही है मूसलाधार बारिश जगह-जगह आंधी आंधी तूफान होने से नुकसान की खबरें आ रही है . तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे, कई पेड़ गिरे इसके साथ ही ओले गिरने की भी सूचनाएं है। तेज आंधी के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए। मकानों की छत के चद्दर उड़ने के भी समाचार है।

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 5207 हुए, नए 504

Sat May 29 , 2021
इंदौर। 28 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 504 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8296 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6194 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7764 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 148952 हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved