उज्जैन। शुक्रवार की शाम को अचानक आंधी तूफान (Sudden thunderstorm) के साथ जोरदार बारिश की शुरुआत हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए हुए थे। तेज बारिश के कारण विद्युत की आंखमिचौली चलती रही। यास तूफान का असर उज्जैन (Ujjain) में भी देखने को मिल रहा है। दो दिन पूर्व महिदपुर के आसपास के क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की बारिश का नजारा देखने को मिला था।
मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की बारिश का पहले से कोई अनुमान नहीं था ,लेकिन बादल छाए का अंदेशा जताया गया था। लगभग एक घंटे की बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। नई सडक, छत्रीचौक की सडकों पर पानी ही पानी हो गया है। भारी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश , माधव नगर कोविड-19 ताल की कैंटीन के ऊपर इमली और नीम का पेड़ गिरा साइन बोर्ड के कैंटीन के ऊपर गिरने से कैंटीन धराशाई ,5 लोगों की जान जाते-जाते बची दो मासूम बच्चे भी कैंटीन में थे! मौजूद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने का इंतजार विगत 1 घंटे से हो रही है मूसलाधार बारिश जगह-जगह आंधी आंधी तूफान होने से नुकसान की खबरें आ रही है . तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे, कई पेड़ गिरे इसके साथ ही ओले गिरने की भी सूचनाएं है। तेज आंधी के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए। मकानों की छत के चद्दर उड़ने के भी समाचार है।