• img-fluid

    महिला वकील को जज बनाने की कॉलेजियम सिफारिश पर भारी विरोध, जानें क्‍या है पूरा मामला

  • February 03, 2023

    चेन्नई (Chennai) । मद्रास उच्च न्यायालय विधिज्ञ संघ (बार) के एक तबके ने वकील लक्ष्मणा चंद्र विक्टोरिया गौरी (Advocate Laxmana Chandra Victoria Gauri) को मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश (Supreme Court collegium recommendation) का विरोध किया है और उनका नाम वापस लेने की मांग की है।


    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम को भेजे अलग -अलग पत्रों में वकीलो के इस समूह ने यह कहते हुए कॉलेजियम की संस्तुति पर ऐतराज किया है कि उनकी नियुक्ति से न्यायपालिका की स्तंत्रतता कमजोर पड़ जाएगी।

    वरिष्ठ वकील एन जी आर प्रसाद, आर वैगाई, अन्ना मैथ्यू, डी नागसैला और सुधा रामलिंगम समेत 22 वकीलों के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया है कि गौरी ने खुद ही स्वीकार किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महासचिव हैं।

    प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud), न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की सदस्यता वाले इस कॉलेजियम ने गौरी एवं चार अन्य वकीलों को मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने का 17 जनवरी को प्रस्ताव किया था।

    Share:

    ट्रेलर की चेपट में आए बाइक सवार दो छात्र, 3 KM घसीटने के बाद हुई दर्दनाक मौत

    Fri Feb 3 , 2023
    रांची (Ranchi) । अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के समीप रांची-मुरी रोड (Ranchi-Muri Road) पर बुधवार की रात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों (students) की मौत (Death) हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान अनगड़ा मासू निवासी आकाश महतो (17) और कृष मुंडा (18 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved