नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई रास्ते बंद हैं या डायवर्ट किए गए हैं। इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों समेत नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों में भारी जाम लगा है। दिल्ली जाने वाले कई रास्ते बंद होने के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है। डीसीपी ट्रैफिक और अन्य पुलिस अधिकारी रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं।
आज दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रहा बंद
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के चलते 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, इससे बृहस्पतिवार रात 12 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक कॉमर्शियल और भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहा। यूपी से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बार्डर पर ही रोका जाएगा। वहीं, 14 अगस्त की रात से अगले दिन कार्यक्रम समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा।
यही वजह रही कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर आज सुबह से भारी जाम लगा है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन होने के चलते भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया था। इसके चलते 12 अगस्त की रात 12 बजे से अगले दिन कार्यक्रम समाप्ति तक यूपी से दिल्ली की सीमा में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया गया।
Heavy traffic snarl seen on Noida-Greater Noida Expressway. DCP Traffic and Police personnel are trying to clear the traffic in the route. pic.twitter.com/UmwF8kfX1e
— ANI (@ANI) August 13, 2021
वहीं, 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी वाहनों को यूपी बार्डर, महाराजपुर बार्डर, सीमापुरी बार्डर और लोनी बार्डर से दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इससे वाहन चालकों को जाम से दिक्कत झेलनी पड़ी। बार्डर पर यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे भारी वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सके।
बढ़ाई गई सुरक्षा, की जा रही चेकिंग
स्वतंत्रता दिवस के चलते जिले भर में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाओं पर पुलिस चौकन्ना है। मॉल, होटल, ढाबों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सीओ, एसएचओ को अलर्ट रहने और क्षेत्र में लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बार्डरों पर विशेष निगरानी की जा रही है। मॉल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर पुलिस नजर बनाए हुए है। खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है। जो पल पल की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved