हरिद्वार: उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार जिले (Haridwar district) की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक (MLA and Ex-MLA) के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से इलाका गूंज गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.
फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved