img-fluid

प्रेशर हार्न बजाने पर लगेगा भारी जुर्माना

March 04, 2023

  • सुरक्षित यातायात हेतु दी समझाइश
  • यातायात पुलिस द्वारा बुलेट का हॉर्न मोडिफाइड करने पर किया भारी जुर्माना,

आष्टा। शहर की सड़कों पर इन दिनों दो पहिया वाहन चालकों ने प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान कर रखा है सबसे ज्यादा बुलेट सवार प्रेशर हॉर्न व बंदूक की आवाज वाले हॉर्न बजा रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आष्टा यातायत पुलिस प्रेशर हॉर्न बजाने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। शुक्रवार को भी यातायात पुलिस ने एक बुलेट सवार का चालन बनाया और समझाइश दी गई आगे से इस प्रकार के प्रेशर हॉर्न न बजाए।



नियमों की अनदेखी करने पर नपेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा कस्बा आष्टा के व्यस्ततम मार्ग कन्नौद रोड पर वाहन चैकिंग की गई ,चैकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी कर मार्ग को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 11 चालान कर 11500रुपए शुल्क वसूला।वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट चालक पर हॉर्न मोडीफाइड करने पर 5000 रूपये का समन शुल्क जमा करवाया। वाहन चैकिंग के दौरान सुरक्षित यातायात संचालन हेतु उपस्थित आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को समझाइश देकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।

वाहन चेकिंग अभियान में यह रहे शामिल
चैकिंग_जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्रधान आरक्षकचंदर , ,जितेंद्र सोनी, सैनिक सरदार, बने सिंह एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share:

तहसीलदार को नोटिस, सहायक वर्ग-3 भी नपे, पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी

Sat Mar 4 , 2023
कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण गुना। कलेक्टर द्वारा आज कुंभराज क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय कुंभराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारियों की सर्विस बुक अद्यतन न रखी जाने के कारण हुकुम सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved