नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में भारी गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 586.66 अंक (1.10 फीसदी) नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.00 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ। यह पिछले तीन महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 753 अंक या 1.43 फीसदी के लाभ में रहा।
आज एशिया के बाजारों में भारी गिरावट रही। जापान के निक्केई में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग 0.30 फीसदी कमजोर रहा। हांगकांग का हैंगसेंग दो फीसदी से ज्यादा टूटा है। कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरी में लगभग एक फीसदी की गिरावट है। शुक्रवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.80 फीसदी और S&P 500 में 0.75 फीसदी की गिरावट आई। ब्रिटेन के एफटीएसई इंडेक्स में 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट रही।
जोमैटो को शेयरों का अलॉटमेंट को 23 जुलाई तक फाइनल कर लिया जाएगा। हालांकि, शेयरों का अलॉटमेंट 22 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा। अगर आपको IPO नहीं मिला तो 23 जुलाई को अलॉटमेंट के लिए फ्रीज किया गया पैसा रिफंड हो जाएगा। वहीं अगर अलॉटमेंट में शेयर मिल जाते हैं तो डिमैट खाते में 26 जुलाई तक शेयर जुड़ जाएंगे। जोमैटो आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट का स्टेटस आपको लिंकटाइम इंडिया या कंपनी की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से पता चलेगा। 27 जुलाई को इसकी बाजार पर लिस्टिंग होगी।
विश्लेषकों ने राय जताई है कि वृहद आर्थिक संकेतकों के अभाव में इस सप्ताह कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। कोविड-19 संक्रमण की दर भी निकट भविष्य में शेयर बाजारों की दिशा तय करेगी। बुधवार को बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके साथ ही बाजार भागीदारों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर रहेगी।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी, बीपीसीएल, डिविस लैब, नेस्ले इंडिया और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू, ऑटो, बैंक, मेटल और एफएमसीजी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved