• img-fluid

    कल शाम से आज सुबह तक तेज और रुक-रुककर होती रही बारिश

  • April 30, 2023

    • 8 मई तक उज्जैन और आसपास होती रहेगी बारिश
    • एक साथ पांच सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज
    • बिजली से भी लोग परेशान

    उज्जैन। शहर में अप्रैल की भीषण गर्मी के मौसम में बारिश का दौर चल रहा है और पिछले तीन दिनों से लगातार आसमान पर बादल छाये हुए हैं और प्रतिदिन तेज और लंबे समय तक बारिश हो रही है। कल शाम से लेकर आज सुबह तक कभी तो तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है और आज सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं। उज्जैन सहित मध्यप्रदेश और पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है और यह 8 मई तक ऐसा ही रहेगा। एक साथ पांच सिस्टम एक्टिव होने के कारण ऐसा हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इसके कारण तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश का दौर बना रहेगा। यंत्र महल स्थित वेधशाला केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि इस मध्यभारत पर पांच सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। इनमें पाकिस्तान और ईरान के ऊपर दो पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान और विदर्भ के ऊपर एक-एक चक्रवाती घेरा और मध्य से दक्षिण भारत तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन सभी के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से बहुत नमी आ रही है। इन सिस्टम के कारण ही तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल छाने, तेज बिजली गरजने और हलकी बारिश जैसी एक्टिविटी हो रही है और यह आगे भी बनी रहने का अनुमान है। इधर शहर में कल शाम से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया जो रुक-रुककर चलता रहा फिर रात में तेज बारिश हो गई और तब से पूरी रात-रात रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। आज सुबह 8 बजे तक बूंदाबांद होती रही और इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश रुक गई। इसके साथ ही आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ है और आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले 8 दिनों तक इसी तरह से बारिश चलती रहेगी और मौसम पूरी तरह से ठंडा बना रहेगा। इस बार मौसम बदलने के कारण पंखे कूलरों का उपयोग बहुत कम हो रहा है। इधर बारिश के साथ ही बिजली भी गुल हो जाती है और इसे चालू कराने में एक से दो घंटे का समय लग जाता है। विद्युत मंडल के झोन कार्यालयों पर फोन उठाने वाला कोई मौजूद नहीं रहता है और शिकायत करने वाले 1912 के नंबर पर रिकार्ड बजता रहता है और लोग परेशान होते रहते हैं। कल रात भी बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौली चलती रही।


    1 मई को एक्टिव होगा तीसरा पश्चिमी विक्षोभ
    1 मई को भूमध्य सागर से उठकर ईरान की ओर से होता हुआ एक ओर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके कारण आगे भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने इन्हें देखते हुए देश के ज्यादातर हिस्सों में 8 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। संभावना है कि इसके बाद भी मौसम एकदम साफ नहीं होगा और 15 मई तक गर्मी का असर दिखेगा।

    कल फिर बारिश के आसार
    आज भी शहर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। आज उज्जैन संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कल एक बार फिर शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि परसों यानी 1 मई को बादल जरूर होंगे और हवाएं भी चलेंगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    48 किमी की रफ्तार से चली हवा
    कल दोपहर बाद ही शहर पर बादल छाए रहे और शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक कल 3.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान 48 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

    तापमान गिरकर नीचे पहुँचा
    पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है। 5 दिन पहले तक जहां तापमान 38 डिग्री से 39 डिग्री के बीच चल रहा था वो 10 डिग्री गिरकर 29 डिग्री पर आ गया है और रात के तापमान में भी 7 से 8 डिग्री की कमी आई है। इस बार लोग गर्मी को ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें हर दिन अप्रैल के अंतिम दिन भी ठंडी हवाओं का मजा मिल रहा है।

    Share:

    मन की बात का 100वां एपिसोड... यह कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए आस्था-पूजा और व्रत है

    Sun Apr 30 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे मन की बात 100वां प्रसारण में कहा कि मन की बात कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत है। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं। मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved