img-fluid

UP: संभल में ताबड़तोड़ ऐक्शन, सांसद के अलावा 16 मस्जिदें और 2 मदरसों पर बिजली विभाग की कार्रवाई

January 16, 2025

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal of Uttar Pradesh)जिले में बिजली विभाग का तबोड़तोड़ ऐक्शन(The electricity department’s drastic action) जारी है। जोन में बिजली चोरी(Electricity theft in the zone) के सर्वाधिक मामले संभल जिले(Most cases in Sambhal district) से सामने आए हैं। संभल में बिजली चोरी की धारा 135 के तहत 1,400 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क, 16 मस्जिदों और दो मदरसों सहित कई व्यक्तियों और संस्थान शामिल हैं। बिजली चोरी में 11 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपए की वसूली की गई है।


आपको बता दें दिसंबर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद के इलाके खग्गू सराय, रायसत्ती, दीपा सराय, हिंदू पुरा खेड़ा सहित तमाम इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी थी। बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भी छापेमारी की। सांसद के घर खामियां मिलने पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था और उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। सांसद के घर की बिजली भी काट दी थी। इसके साथ सांसद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। बिजली कर्मचारियों ने उनपर धमकाने का आरोप लगाया था।

इसके बाद से अधिकारियों ने जिले भर में अवैध बिजली कनेक्शनों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिले भर में तबाड़तोड़ छापेमारी में बिजली चोरी के सैकड़ों मामले सामने आए। विभाग की ओर ऐक्शन लिया गया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें से 20 लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं।

Share:

Rajasthan: श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण आपस में भिड़ीं दर्जनभर गाड़ियां, धू-धू कर जले दो ट्रक

Thu Jan 16 , 2025
श्रीगंगानगर। राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (riganganagar) से भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) की खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे (Dense fog) के चलते करीब दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ट्रकों ने आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगे। घटना की सूचना मिलने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved