img-fluid

Heatwave: भीषण लू की चपेट में राजस्थान-गुजरात, अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिलाएगा राहत

  • April 08, 2025

    नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों के तापमान (Temperature) में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है और गर्मी (Heat) ने अपनी तीव्रता से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे दिल्लीवासियों को तीव्र गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा राजस्थान और गुजरात भीषण लू की चपेट में हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी गर्मी ने आफत मचा रखी है.


    भीषण लू की चपेट में राजस्थान-गुजरात
    राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था. जैसलमेर में 45°C, बीकानेर में 43.3°C, जोधपुर में 43°C, चित्तौड़गढ़ में 43.3°C तापमान रिकॉर्ड हुआ है. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 43°C, राजकोट में 43.9°C, भुज में 43°C, सुरेंद्रनगर में 44.2°C, डीसा में 43.3°C, गाँधीनगर में 42.5°C, बड़ौदा में 42°C में तापमान दर्ज हुआ. इन सभी जगहों का तापमान हीट वेव की श्रेणी में आता है.

    वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिलाएगा राहत
    हालांकि 8 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की पहाड़ियों पर असर डालेगा. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में एक चक्रवाती सिस्टम बनेगा. साथ ही एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ इंडो-गंगेटिक मैदानों में फैलेगा. इसके चलते 9 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है. जिससे गर्मी में कुछ हद तक राहत मिलेगी.

    आज भी जारी रहेगा गर्मी का कहर
    लेकिन आज गर्मी का कहर बरकरार रहेगा. स्काईमेट के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. सौराष्ट्र, कच्छ और राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट लू चल सकती है. दिल्ली की बात करें तो यहां का तापमान आज (8 अप्रैल) कल से भी ज्यादा 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये हाल 10 अप्रैल तक रहेगा. इसके बाद तापमान में कमी दर्ज हो सकती है.

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय बाजार में मचा कोहराम, अब तक 45 लाख करोड़ डूबे

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (US President) के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था और बीते 2 अप्रैल को तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) यानी पारस्परिक टैरिफ लगा भी दिया. चीन, ताइवान, पाकिस्तान से लेकर भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved