img-fluid

मप्र में तीखे हुए गर्मी के तेवर, 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

April 29, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन तक कुछ इलाकों में हुए तेज बारिश के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया और अधिकांश जिलों में जमकर गर्मी (extremely hot) पड़ी। प्रदेश के 15 शहरों (15 cities) में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (Temperature 40 degrees Celsius) रहा। सबसे गर्म सीधी रहा। यहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में रविवार को हल्की बारिश हुई। वहीं, कई शहरों में गर्मी का असर रहा।


मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ कुछ नमी आ रही है। इस वजह से कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हुए हैं। सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, लेकिन प्रदेश के शेष क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, रविवार को बालाघाट जिले के मलाजखंड में तीन, सिवनी में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शेष स्थानों पर मौसम लगभग शुष्क रहा। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में रिकार्ड किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, नौगांव, दमोह समेत 15 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। भोपाल में भी अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो शनिवार के अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है। शेष शहरों में अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। चार मई को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने के बाद पांच मई से एक बार फिर तापमान में कुछ गिरावट होने लगेगी।

Share:

शिवपुरीः घर से लापता प्रेमी युगल के शव जंगल में मिले

Mon Apr 29 , 2024
भोपाल (Bhopal)। शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के अमोला थाना क्षेत्र (Amola police station area) के ग्राम नारही से शनिवार को लापता हुए प्रेमी युगल (Loving couple) के शव रविवार को जंगल में पड़े मिले। दोनों ही शव एक-दूसरे की बाहों में थे और उनके शरीर पर गोली के निशान मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved