• img-fluid

    मप्र में गर्मी का सितम जारी, सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार

  • May 12, 2023

    – देश के सबसे गर्म 10 शहरों में रतलाम चौथे और धार आठवें स्थान पर

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सूरज ने तीखे तेवर (Suraj’s sharp attitude) दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले तीन दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती (Heat rising since three days) जा रही है। गुरुवार को रतलाम और धार (Ratlam and Dhar) मध्य प्रदेश के सबसे गर्म शहर (hottest city) रहे। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। रतलाम में 44.2 और धार में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन दोनों शहरों में लू चली। साथ ही दोनों देश के सबसे गर्म शहरों में क्रमश: चौथे एवं आठवें नंबर पर रहे। इसके अलावा प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

    भोपाल और इंदौर में इस सीजन में अधिकतम तापमान पहली बार 41 डिग्री को पार कर गया। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे।


    मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं होने के कारण वातावरण पूरी तरह शुष्क हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मोचा का भी प्रदेश के मौसम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मई माह में सूरज की सीधी किरणें मध्य क्षेत्र में पड़ती हैं। इस वजह से तपिश बढ़ रही है। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है।

    भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अभी किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना भी नहीं है। इस वजह से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं। दो-तीन दिन में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले लू की चपेट में आ सकते हैं।

    सूरज के रौद्र रूप का असर प्रदेश के जनजीवन पर भी पड़ा है। राजस्थान की गर्म हवाओं ने ग्वालियर- चंबल अंचल व बुंदेलखंड में असर दिखाना शुरू किया। दोपहर में सड़कें सूनी नजर आईं। ग्वालियर में गर्मी बढ़ने से शहर में प्रतिदिन की बिजली खपत 51 लाख यूनिट तक पहुंच गई। तेज धूप का असर खजुराहो पहुंचने वाले सैलानियों पर भी दिखा। दोपहर में सन्नाटा रहने के बाद शाम को ही सैलानी होटल से बाहर निकल रहे हैं।

    40 डिग्री से अधिक तापमान वाले शहरः- रतलाम- 44.2, धार- 44.0, खजुराहो- 42.4, उज्जैन- 42.2, दमोह-42.0, गुना- 42.0, नर्मदापुरम- 41.6, सागर- 41.4, इंदौर- 41.4, भोपाल- 41.4, बैतूल- 41.2, खंडवा- 41.1, खरगोन- 41.0, नरसिंहपुर- 41.0, शिवपुरी- 41.0, नौगांव- 40.8, रायसेन- 40.6, मलाजखंड- 40.5, सीधी- 40.4, ग्वालियर- 40.3, छिंदवाड़ा- 40.2 और रीवा- 40.2 डिग्री सेल्सियस।

    Share:

    मप्रः डिफाल्टर किसानों के लिए ब्याज माफी योजना के निर्देश जारी

    Fri May 12 , 2023
    – योजना में संशोधन-परिवर्तन का निर्णय लेने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित भोपाल (Bhopal)। राज्य मंत्रि-परिषद (State Council of Ministers) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में गुरुवार को सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने डिफाल्टर कृषकों (defaulter farmers) के बकाया कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ (Waiver of interest on outstanding overdue crop […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved