भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में अब मई में गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। 22 जिलों (Distirct) का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। 15 मई से कई इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी। पिछले 3 दिनों से गर्मी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को रतलाम (Ratlam) और धार (Dhar) पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहे। इस सीजन में पहली बार भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा।
आने वाले दिनों में और सताएगी गर्मी
भोपाल में तापमान 41.4 डिग्री, इंदौर में 41.4 और ग्वालियर में 40.3 डिग्री रहा। वहीं जबलपुर का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा तीखे तेवर दिखाएगी। 15 मई से पहले सभी शहरों का तापमान बढ़ने की संभावना है।
ज्यादातर इलाकों में चलेंगी गर्म हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई से पहले सभी शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे। इन शहरों का तापमान 45 डिग्री के भी पार पहुंच सकता है। ज्यादातर इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी। मध्यप्रदेश में मोचा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का भी ज्यादा असर नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved