देहरादून। अव्यवस्थाओं (dislocations) के बीच शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर गर्मी (Heat) भी कहर बनकर टूट रही है। भीषण गर्मी (extreme heat) के चलते हृदयाघात (heart attack) से अब तक 55 श्रद्धालुओं (devotees) की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई। 10 मई को केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri), यमुनोत्री (Yamunotri) और 12 मई को बद्रीनाथ के पट खोले गए थे। 23 मई तक लगभग 9 लाख 67 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके थे। यहां अब भी हजारों श्रद्धालुओं का आना जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved