इंदौर। मालवा निमाड़ अंचल के साथ-साथ इंदौर में भी गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। शनिवार को इंदौर का तामपान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तल्खी बनी रहेगी। आपको बता दें कि आंधी-बारिश का सिस्टम खत्म होने के बाद से मालवा और निमाड़ में लगातार गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं। इंदौर सहित आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना है।
इंदौर में शनिवार सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विज्ञान विभाग के शाम को जारी आंकड़े के अनुसार इंदौर का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, विभाग ने इंदौर तथा आसपास के इलाकों में आज से लू चलने की आशंका भी व्यक्त की है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले दो तीन दिनों तक शाजापुर, धार, रतलाम में लू चलने की संभावना है। इससे इंदौर में भी हीट वेव चलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved