img-fluid

MP में गर्मी का अलर्ट, 25 और 26 मई को पारा और बढ़ेगा, जानें अपने शहर का हाल

May 24, 2024

  • इंदौर, भोपाल समेत इन जिलों में पारा 44 के पार
  • लू के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा

भोपाल. मई (may) के महीने में मध्य प्रदेश (mp) का तापमान (temperature) बढ़ा ही जा रहा है. अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री (40 degrees) के पार जा रहा है. 25 मई से नौतपे (Nautpe) की शुरुआत भी होने वाली है. इसके बाद गर्मी (Heat) में और वृद्धि हो सकती है. लू के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा.


वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, दतिया, सागर, भिंड, मुरैना, उज्जैन, रीवा, धार, दमोह भी शामिल है. आगामी एक हफ्ते तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बना रह सकता है. 25 से 26 मई तक ज्यादा गर्मी का प्रभाव पड़ सकता है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये जिले रहे सबसे गर्म
बुधवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर से तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जिसमें भोपाल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, शाहजहांपुर, टीकमगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, धार, शिवपुरी, खरगोन , दमोह, सतना, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड, रीवा, खाजुराओं, निवाड़ी, जबलपुर का तापमान सबसे गर्म रहा. गुरुवार को गुना का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. यहां का तापमान 46.6 डिग्री रहा. जिसके बाद रतलाम का तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और वृद्धि हो सकती है.

इन जिलों में रहा सबसे ज्यादा तापमान
राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान गुना का दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल के तापमान में भी ज्यादा का अंतर नहीं रहा. जानें अपने जिले का अधिकतम तापमान…

. भोपाल: 44.4 डिग्री
. दतिया: 42.7 डिग्री
. इंदौर: 44.5 डिग्री
. खरगोन: 44.6 डिग्री
. पचमढ़ी: 37.6 डिग्री
. खंडवा: 45.1 डिग्री
. नर्मदापुरम: 40.7 डिग्री
. बैतूल: 41.0 डिग्री
. धार: 44.6 डिग्री
. गुना: 46.6 डिग्री
. ग्वालियर: 42.4 डिग्री
. रायसेन: 42.6 डिग्री
. रतलाम: 45.8 डिग्री
. शिवपुरी: 44.0 डिग्री
. उज्जैन: 45.0 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 41.0 डिग्री
. दमोह: 44.0 डिग्री
. जबलपुर: 41.5 डिग्री
. खाजुराओ: 41.4 डिग्री
. मंडला: 41.0 डिग्री
. नरसिंहपुर: 43.2 डिग्री
. सतना: 39.4 डिग्री
. रीवा: 39.8 डिग्री
. नौगांव: 41.5 डिग्री
. सागर: 43.7 डिग्री
. सीधी: 40.8 डिग्री
. उमरिया: 40.8 डिग्री
. टीकमगढ़: 44.0 डिग्री
. मलंजखंड: 38.1 डिग्री

Share:

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के कमर दर्द को मछली खाने से जोड़ा, बोले- भगवान का श्राप है, नस दब गया

Fri May 24 , 2024
पटना (Patna) । बिहार (Bihar) के उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बिना नाम लिए पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) की कमर के दर्द (back pain) पर तंज कसते हुए कहा है कि भगवान ने उनको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved