img-fluid

दिल टूटा, तो अब डेटिंग साइट पर नया प्यार ढूंढ रही 85 साल की महिला

July 08, 2021

न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों 85 साल की महिला हैट्टी रेट्रोगे (Hattie Retroage) की काफी चर्चा हो रही है. 85 साल की ये फिट एंड फाइन दादी (Grandmother Looking For Boyfriend) डेटिंग साइट पर अपने लिए नया प्रेमी ढूंढ रही हैं(Old Woman On Dating Site). हाल ही में हुए ब्रेकअप के बाद हैट्टी फिर से संभलने की कोशिश कर रही हैं।

प्यार की कोई उम्र नहीं होती. ये तो किसी को, कभी भी किसी से भी हो सकता है. प्यार की तलाश में अब कई डेटिंग साइट्स (Love On Dating Sites) मार्केट में आ चुके हैं. इन साइट्स के जरिये लोग अपने लायक पार्टनर्स ढूंढते हैं. ऐसी ही एक डेटिंग साइट पर न्यूयॉर्क (New York) की रहने वाली 85 साल की ग्लैमरस दादी अपना नया पार्टनर ढूंढ रही है. हैट्टी का हाल ही में अपने 39 साल के प्रेमी से ब्रेकअप हुआ है. इसके बाद अब खुद को संभालने के लिए वो नया पार्टनर ढूंढ रही है (Old Woman On Dating Site). हैट्टी को यकीन है कि जल्द ही उसे सच्चा प्यार मिल जाएगा.


85 साल की हैट्टी इससे पहले 39 साल के एक शख्स को डेट कर रही थी. लेकिन हाल ही में उसका ब्रेकअप हो गया. इससे हैट्टी का दिल बुरी तरह टूट गया. लेकिन कुछ दिन रोने के बाद अब हैट्टी फिर से डेटिंग के लिए तैयार है. उसने बंबल नाम के डेटिंग ऐप पर प्रोफ़ाइल बनाई है और अपने लिए नया पार्टनर ढूंढ रही है. महिला की जिंदगी वृद्धा पेंशन पर कटती है लेकिन इसके बावजूद वो अपने पार्टनर पर जमकर पैसा बहाती है.

तलाक के बाद बदली लाइफ
हैट्टी का तलाक 48 साल की उम्र में हो गया था. इस शादी ने उसका काफी समय बर्बाद किया था. इस वजह से हैट्टी ने तब ही फैसला किया था कि अब वो सिर्फ जवान लड़कों को ही डेट करेगी. अपने कॉन्फिडेंस और बिंदास लुक से वो अपने से आधे उम्र के लड़कों को आकर्षित कर लेती हैं. अभी फिलहाल वो सिंगल हैं. हालांकि, हैट्टी ने बताया कि डेटिंग ऐप पर उसे कुछ लड़के मिले हैं लेकिन वो अभी किसी को डेट नहीं कर रही. अभी वो सबसे बातें कर उन्हें जानने की कोशिश कर रही है.

दूर-दूर से आ रही डेटिंग रिक्वेस्ट
हैट्टी इससे पहले 39 साल के एक शख्स को डेट कर रही थी. दोनों में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी उसे पता चला कि वो लड़का किसी अन्य लड़की को भी डेट कर रहा है. ये जानकर हैट्टी का दिल टूट गया और उसने ब्रेकअप कर लिया. कुछ दिनों में खुद को संभालने के बाद अब हैट्टी फिर से डेटिंग साइट पर एक्टिव हुई है. उसने बताया कि एक ने इजरायल से रिक्वेस्ट भेजी है. लड़कों को वो काफी क्यूट लगती है.

टिंडर ने कर दिया था ब्लॉक
हैट्टी ने अपने डेटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया कि जब वो सिंगल होती है तब एक हफ्ते में तीन तीन डेट पर जाती है. टिंडर ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया इस वजह से उसे बंबल पर आना पड़ा. यहां भी आधे उम्र के लड़के उसे अप्रोच कर रहे हैं. 85 की उम्र में एक्सरसाइज और डायट से हैट्टी खुद को फिट रखती है. उसने बताया कि उसे डेटिंग के बाद लड़कों के साथ अकेले समय बिताना पसंद है. उम्मीद है कि उसे जल्द ही नया प्यार मिल जाएगा.

Share:

जम्मू-कश्मीर : कारगिल एयरबेस से लेकर तमाम नक्शे पहुंचे पाकिस्तान, ड्रोन की जानकारी भी दुश्मन के पास

Thu Jul 8 , 2021
जालंधर। भारतीय सेना के दो जवानों ने महज 92 हजार रुपये के लिए पूरे देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया और 900 के करीब संवेदनशील दस्तावेज पाक पहुंचा दिए। इसमें से 800 दस्तावेज ऐसे हैं, जिनको लेकर भारतीय सुरक्षा व सेना मंत्रालय की नींद उड़ गई है। लिहाजा, कारगिल इलाके में सेना ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved