नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव में अंतिम विदाई दी गई. अपने गांव के बच्चे को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब नजर आया. इस दौरान कलेजे को चीर देने वाली तस्वीरें दिखाई दीं. मूसेवाला के पिता रोते-बिलखते नजर आए. उन्होंने अपने बेटे को अंतिम विदाई देते वक्त अपनी पगड़ी उतारी और बेटे की मूंछों को ताव दिया.
5 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
पंजाब पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों को शिमला बाईपास रोड से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया. पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार की ओऱ से मूसेवाला की सुरक्षा कम किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई.
अधिकारी ने बताया कि ये पांचों उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अब यह पता लगाएगी कि गायक की हत्या में इनकी क्या भूमिका थी. मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा आठ बजे मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंपा. इस दौरान गायक के कुछ रिश्तेदार भी अस्पताल में मौजूद थे.
View this post on Instagram
प्रशंसकों की दिखी भारी भीड़
शव को मनसा स्थित गायक के घर ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. मूसेवाला के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. गायक के युवा प्रशंसकों की सुबह से ही घर के बाहर भीड़ लगी है, जो उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे हैं. कई लोगों ने गायक के समर्थन में नारेबाजी भी की. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा जज की अगुआई में एक न्यायिक आयोग गठित करने की सोमवार को घोषणा की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved