उज्जैन। ठंड शुरू होने के साथ हृदय की बीमारी लोगों को परेशान करने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों दिल की बीमारी के मरीज ज्यादा पहुँच रहे हैं। सीने में दर्द की शिकायत पर करीब 50 लोगों को चिकित्सकों ने भर्ती किया है। जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में ठंड बढऩे के साथ ही हार्ट अटैक के मामले भी बढऩे लगे हैं। हालात यह है कि पिछले एक सप्ताह में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या 40 से 50 हो चुकी है जो जनवरी तक बढ़कर चार गुना हो जाएँगे।
डॉक्टर बताते है कि सामान्य दिनों में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हार्ट अटैक के औसतन दो मरीज ही पहुंचते थे। उल्लेखनीय है कि ठंड के मौसम में हृदयघात की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। यही कारण है कि प्रायवेट और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में दिल के मरीज पहुँचने लगे हैं। हालांकि ठंड के कारण अकेले हार्ट अटैक का ही नहीं बल्कि गले में संक्रमण, फ्लू, अस्थमा व लकवा का खतरा भी बढ़ता है। फिलहाल हार्ट अटैक व लकवा के मामले बढऩे लगे हैं। सर्दी, खाँसी जुकाम इस मौसम की सामान्य समस्या है। डॉ. शर्मा का कहना है कि इन दिनों सुबह-शाम की सैर से बचना चाहिए। बच्चे, बुजुर्ग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर व हृदय की बीमारियों से पीडि़त मरीजों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved