img-fluid

Heart Health Tips : हार्ट अटैक के खतरे को कम करते हैं ये फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

September 24, 2022

नई दिल्‍ली। दिल (Heart) हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है अगर इसने काम करना बंद कर दिया तो इंसान की मौत हो जाती है, इसलिए हमें ऐसे फूड्स (Food ) खान चाहिए जो दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं. लेकिन हेल्दी डाइट सबसे बेहतर तरीका है. हमारी खुद की बुरी आदतों की वजह से दिल की सेहत को खतरा पैदा हो जाता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक(heart attack), कोरोनरी आर्टरी डिजीज (coronary artery disease) और ट्रिपल वेसेल डिजीज का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन कौन से फूड्स हैं जिनकी मदद से आप दिल की सेहत को बेहतर रख सकते हैं.

दिल की सेहत के लिए खाएं ये फूड्स
बादाम (Almonds)
जब स्वस्थ हृदय के लिए खाद्य पदार्थों की बात आती है तो नट्स के तौर पर बादाम का नाम सबसे ऊपर आता है इसमें कई विटामिन और मिनरल्स होते हैं और ये मोनोअनसैचुरेटेड फैट और फाइबर का रिच सोर्स होता है, जो हृदय रोगों को ठीक करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा बादाम खाने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है.



बीज (Seeds)
कई तरह के बीज, जैसे कि चिया बीज और अलसी, फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड के रिच सोर्स होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए प्रभावी हो सकते हैं. डॉक्टर इन्हें डेली डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.

सब्जियां (Vegetables)
सामान्य तौर पर सब्जियों को सबसे स्वस्थ भोजन के तौर पर जाना जाता है. हरी पत्तेदार हरी सब्जियां जैसे पालक, केल और कोलार्ड साग दिल के लिए अच्छी सब्जियां हैं. ये हमारी डाइट में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट का योगदान करते हैं.

फल (Fruits)
बेरीज को आमतौर पर दिल के लिए अच्छा फल माना जाता है. स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो दिल की सेहत में अहम योगदान करते हैं। इनमें एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा हृदय के लिए सबसे अच्छा फल एवोकाडो हो सकता है. इसमे हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है.

बीन्स (Beans)
बीन्स में रेसिस्टेंट स्टार्ट कंटे पाया जाता है इसलिए ये दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, ये डाइजेशन को तो बेहत करता ही है, साथ ही हार्ट के कंडीशन को बेहतर बनाता है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

स्किन के लिए बेहद लाभकारी है घी, इस तरह करें इस्‍तेमाल, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्‍ली। महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) को लेकर बहुत कॉन्शियस रहते हैं. सब चाहतें है कि बढती उम्र के साथ उनकी त्वचा में निखार आए. इसके लिए वे कई उपाय करते है ताकि अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी (glowing and healthy) बना सकें. लेकिन कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved