– सुप्रीम कोर्ट जब तक शुरू नहीं होगी, मातहत अदालतों में भी आसार नहीं
इंदौर। हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में 15 अगस्त तक खुली अदालत में सुनवाई के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि घोषित तौर पर 8 अगस्त तक हाईकोर्ट, जिला कोर्ट व निचली अदालतों में केवल अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी।
सूत्रों के मुताबिक जिला कोर्ट व हाईकोर्ट में लंबे समय से खुली अदालत में सुनवाई नहीं हो रही है, केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से लोगों को न्याय मिल रहा है। कल हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर वीसी के जरिए ही 4 से 8 अगस्त तक सुनवाई करने को कहा है।
उधर, देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई हो रही है। वहां की जजों की उच्चस्तरीय समिति ने गत दिनों दो सप्ताह तक खुली अदालत में सुनवाई नहीं करने की बात कही हुई है। ऐसे में विधि जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक शीर्ष अदालत खुली अदालत में सुनवाई नहीं करेगी, तब तक हाईकोर्ट या निचली अदालतों में खुली अदालत में सुनवाई के आसार कम ही हैं। हालांकि बार काउंसिल व बार एसोसिएशन देशभर में खुली अदालतों में सुनवाई की मांग कर रही हैं। अधिकांश राज्यों में कोरोना के चलते खुली अदालतों में सुनवाई काफी कम हो रही है, जिससे वकीलों के कामकाज पर काफी गहरा असर पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved