हाईकोर्ट में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
इंदौर। हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ (High Court Indore Bench) में सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला हुई, जिसमें प्रशासनिक न्यायाधीपति सुश्रुत अरविन्द धर्माधिकारी और मीडिएशन मॉनिटरिंग सब कमेटी के चेयर पर्सन न्यायाधीपति विवेक रुसिया (Justice Vivek Rusia) भी मौजूद रहे। श्री रुसिया ने गुब्बारे बेचने वाले बच्चे की मार्मिक कहानी का उदाहरण देते हुए भटके हुए बच्चों को मुख्य धारा में लाने की अपील भी की।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर में सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। यह कार्यशाला उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी इन्दौर एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग सब कमेटी के चेयरपर्सन न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया के निर्देशन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के पहले दिन न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया द्वारा मार्मिक कहानी का उदाहरण देते हुए प्रतिभागियों को भगवान के दोस्त कहकर संबोधित करते हुए कहा गया कि आप मुख्यधारा से भटके हुए बच्चे, जिनके साथ अपराध हुआ है या जो अपराध में लिप्त हैं उनको उनके समाज एवं परिवार में वापस लाने का कार्य करें । न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी द्वारा सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इन्दौर जिले में नव उद्घाटित सामुदायिक सहायता केंद्र इस बात का परिचायक है कि यदि हम सब दृढ़ निश्चय से बालकों का हाथ थामेंगे तो हम एक बेहतर इन्दौर की कल्पना कर सकेंगे जिसमें हर बालक के अधिकारों का संरक्षण होगा और प्रत्येक बालक का सर्वांगीण विकास होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved