img-fluid

शादी में ढोल-नगाड़े की आवाज सुनकर भडक़ा हाथी, सब कुछ कर डाला तहस नहस

June 15, 2021

 

प्रयागराज। यहां वन अधिकारी एक शादी के लिए किराए पर लिए गए हाथी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे है. जोरदार संगीत बजने और समारोह में पटाखे फोड़ने के बाद किराए पर लिया गया हाथी (Elephant) उग्र हो गया. उसने गुस्से में आकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पंडालों को उखाड़ फेंका.

हाथी ने गुस्से में कर डाला तहस नहस

घटना शुक्रवार देर रात प्रयागराज (Prayagraj) के सराय इनायत थाना अंतर्गत अल्मापुर गांव की है. पुलिस ने कहा कि हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हाथी (Elephant) ने संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया. सराय इनायत थाने के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि घटना एक शादी के दौरान हुई जब दूल्हे और उसके मेहमानों का स्वागत किया जा रहा था और पटाखे फोड़े जा रहे थे.


महावत ने हाथी को कराया शांत

हाथी (Elephant) अचानक से उग्र हो गया, जिससे भगदड़ मच गई. काफी मशक्कत के बाद महावत ने हाथी (Elephant) को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसएचओ ने कहा कि वन रेंजर (Forest ranger) अशोक कुमार को घटना की सूचना दे दी गई है और इस संबंध में उनसे उचित कार्रवाई करने को कहा गया है

Share:

अफगानिस्‍तान पर भड़के पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बोले-तालिबान से शांति वार्ता में रुकावट के लिए पाक नहीं लेगा कोई जिम्‍मेदारी

Tue Jun 15 , 2021
इस्‍लामाबाद। अफगानिस्‍तान शांति वार्ता (Afghanistan peace talks) में आई रुकावट और बढ़ते तालिबानी हमलों (Taliban attacks) के मद्देनजर पाकिस्‍तान(Pakistan) ने ये साफ कर दिया है कि वो किसी भी तरह की कोई जिम्‍मेदारी इसके लिए नहीं लेगा। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) ने पाक-अफगान डायलॉग(Pak-Afghan Dialogue) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved