img-fluid

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर HC में सुनवाई, FIR को दी गई है चुनौती

January 03, 2025

संभल: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई करेगा. गिरफ्तारी से बचने के लिए जियाउर्रहमान ने हाई कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बर्क ने संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की वैधानिकता को चुनौती दी है.


याचिका में एफआईआर रद्द करने के साथ ही अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी और पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. संभल सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ संभल थाने में हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. 24 नवंबर को हुई हिंसा के लिए लोगों को उकसाने के मामले में सांसद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी.

संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और वहां के विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची जबकि सांसद बर्क का कहना है कि वह हिंसा के समय संभल में मौजूद ही नहीं थे. इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज की गई. बर्क का कहना है कि वह उस समय बैंगलुरु में थे.

Share:

‘मेरे सामने संबंध बनाओ’, दो लड़कों से 70 साल की बुजुर्ग महिला ने कर डाली ऐसी डिमांड

Fri Jan 3 , 2025
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 19 साल के दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर 70 साल की बुजुर्ग महिला और उसके 45 वर्षीय बेटे की हत्या का आरोप है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों लड़कों ने मां-बेटे को बेरहमी से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved