img-fluid

पेगासस जासूसी कांड : स्वतंत्र जांच की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

September 13, 2021

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) की स्वतंत्र जांच को लेकर आगे सुनवाई कर सकती है। इस्राइली सॉफ्टवेयर (israeli software) से देश के कुछ लोगों की फोन के जरिए जासूसी का आरोप लगाया गया है। संसद के मानसून सत्र (monsoon session of parliament) के दौरान यह मामला जमकर उछला था।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण (Chief Justice NV Raman) की अध्यक्षता वाली पीठ ने सात सितंबर को मामले की सुनवाई की थी। उस दिन सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सरकार का जवाब देने के लिए कुछ और वक्त मांगा था। मेहता ने कहा था कि सरकार की ओर से दूसरा हलफनामा दायर करने के लिए वे कुछ कठिनाइयों के कारण संबंधित अधिकारियों से मुलाकात नहीं कर सकें।  

इससे पूर्व केंद्र सरकार ने एक हलफनामा दायर कर कहा था कि पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाएं अनुमानों या निराधार मीडिया रिपोर्टों या अधूरी या अपुष्ट जानकारी पर आधारित हैं। शीर्ष अदालत ने 17 अगस्त को याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया था कि वह नहीं चाहती कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी बात का खुलासा करे। अपने संक्षिप्त हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा था कि इस मामले में संसद में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही सरकार की स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं।

Share:

रायगढ की स्काई Sky Alloys Power Factory हादसे में तीन की मौत

Mon Sep 13 , 2021
रायगढ । रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र (Kharsia police station area of ​​Raigarh) के टेमटेमा गांव में स्थित स्काई एलॉयज पॉवर फैक्ट्री (Sky Alloys Power Factory) में सेलो टैंक (cello tank) अचानक गिर गए इस हादसे काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायलों को खरसिया अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved