• img-fluid

    राजस्थान हाईकोर्ट में बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका पर सुनवाई जारी

  • July 30, 2020

    • कोर्ट में जिरह के दौरान बसपा के वकील की दलील
    • बसपा राष्ट्रीय पार्टी राज्य स्तर पर विलय गलत

    जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस से बगावत कर अपना डिप्टी सीएम पद एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद गंवाने वाले सचिन पायलट के बीच शुरू हुआ सियासी झगड़ा अब सड़क से होकर अदालत तक पहुंच गया है । मुख्यमंत्री गहलोत एवं बर्खास्त डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मचे सियासी घमासान के बीच बसपा ने भी सत्ताधारी कांग्रेस को राजस्थान में अब बड़ी टेंशन दे दी है। बसपा को भी अब कांग्रेस पर पलटवार करने का पूरी तरह से मौका मिल गया है। सचिन पायलट सहित 19 बागी विधायकों से परेशान कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए बसपा ने भी कोर्ट की शरण ले ली है। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। बसपा महासचिव मिश्रा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के विरोध में याचिका दायर की थी, जिस पर आज जीरह जारी है। सूत्रों ने बताया है कि हाई कोर्ट में याचिका पर जिरह के दौरान बहुजन समाज पार्टी के वकील ने दलील देते हुए कहा है कि बसपा राष्ट्रीय पार्टी है उस लिहाज से राज्य स्तर पर बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय करना पूरी तरह असंवैधानिक एवं गलत है । सतीश चंद्र मिश्रा के वकील ने माननीय जजों के सामने दलील दी है कि राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी कांग्रेश में बसपा विधायकों के मामले को जानबूझकर लंबा खींचने में लगे हैं जो कि सरासर गलत है। गौरतलब है कि संकट के भंवर में फंसी गहलोत सरकार ने काफी पहले समर्थन देने के बावजूद राजस्थान में बसपा के सभी 6 विधायकों को कांग्रेस में विलय करा कर मायावती को तगड़ा झटका दिया था, जिससे मायावती बौखलाई हुई हैं।

    Share:

    प्रियंका ने डॉ. कफिल खान को न्याय दिलाने के लिए योगी को लिखा पत्र

    Thu Jul 30 , 2020
    याद दिलाई गुरु गोरखनाथ की कविता लखनऊ। जेल में बंद गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील खान की रिहाई को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि डॉ कफील खान 450 दिनों से ज्यादा का समय जेल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved