मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) का केस खारिज करने की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) बुधवार को सुनवाई करेगा। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don dawood ibrahim) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त से बाहर आने के लिए मलिक ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी।
याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी (illegal) बताते हुए जल्द से जल्द रिहाई की मांग की थी। मंगलवार को अदालत को सूचित किया गया कि आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई के लिए नामित जस्टिस पीबी वराले और जस्टिस एसपी तावड़े (Justice PB Varale and Justice SP Tawde) की नियमित पीठ इस सप्ताह उपलब्ध नहीं होगी। इसलिए बुधवार को जस्टिस एस बी शुक्रे और जस्टिस जी एन सानप की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।
फिलहाल, मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं। इस बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कनेक्शन (Dawood Ibrahim Connection) मामले में अब नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक पर भी ईडी का शिकंजा कसने जा रहा है। ईडी ने फराज मलिक को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता के आरोप लगे हैं। मलिक पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे है। ईडी अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले की जांच कर रहा है और हाल ही में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुछ हफ्ते पहले ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को पकड़ लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved