• img-fluid

    सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, गिरफ्तारी को भी दी है चुनौती

  • September 03, 2024

    नई दिल्ली. दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi liquor policy scam) मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमानत (bail) याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 5 सितंबर (September 5) को सुनवाई (Hearing) होगी. कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. सीएम केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था.

    जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. ईडी मामले में पहले कोर्ट ने सीएम की रिहाई का आदेश दिया था. अब सीबीआई मामले में उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी और फिर तय होगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं.


    दो नंबर लिस्ट की गई केजरीवाल की याचिका

    मामले को सुनवाई के लिए दो नंबर पर लिस्ट किया गया है और इसे संकेत मिलता है कि उनकी जमानत पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा. लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि शराब नीति घोटाला के आरोप ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीति की साजिश बताते हुए इसे चुनौती दी है और न्याय की मांग की है.

    स्पेशल बेंच के पास सुनवाई के लिए दो याचिकाएं

    स्पेशल बेंच के सामने सुनवाई के लिए दो याचिकाएं हैं, जिनमें सीबीआई केस के ही संबंध में एक उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने और दूसरी उनकी जमानत याचिका है. अगर केजरीवाल को जमानत मिल जाती है, तो इससे दिल्ली की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

    मुख्यमंत्री केजरीवाल के समर्थकों में इस मामले को लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों ही हैं, क्योंकि उनके नेता की रिहाई का निर्णय उनकी सरकार के भविष्य पर प्रभाव डाल सकता है. आगामी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय होगा, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.

    Share:

    झारखंड में ईसाई धर्म कबूल किए 100 लोगों की 'घर वापसी', हवन और आरती का आयोजन

    Tue Sep 3 , 2024
    रांची । झारखंड (Jharkhand)में धर्म बदल चुके 100 लोगों की आज (मंगलवार) ‘घर वापसी'(‘Homecoming’) होगी। दरअसल, हजारीबाग के इचाक प्रखंड(Ichak block of Hazaribagh) के बरकाखुर्द, सायल कला गांव और मामरख टोला के करीब एक सौ महिलाओं और पुरुषों (One hundred women and men)ने ईसाई धर्म कबूल (Confessing Christianity)लिया था। सूचना पाकर पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved