img-fluid

भारती का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल

November 23, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए कथित ड्रग्स कनेक्शन में अब और भी नाम जुड़ते ही जा रहे हैं। कामेडियन शो में सबको हंसाने वाली भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्‍हें चार दिन की हिरासत में लिया है। दोनों की जमानत याचिका पर आज यानि सोमवार को सुनवाई होगी। भारती के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर भारती सिंह का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह साल 2015 का है। भारती ने लिखा था, ‘प्लीज ड्रग्स लेना बंद करें। यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है।’ वही ट्वीट आज जमकर वायरल हो रहा है।  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया।

 

अधिकारियों ने बताया कि भारती सिंह के अंधेरी स्थित उनके घर से गांजा बरामद होने के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी के जोनल निर्देशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिंह और उनके पति पर गांजा सेवन का आरोप है।

बता दें, कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए कथित ड्रग्स कनेक्शन में कई बॉलीवुड जगत से जुड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इस दौरान, सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, जहां उन्हें तकरीबन एक महीने तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। इसके अलावा, अर्जुन रामपाल से लेकर अन्य कई लोगों से जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।

मादक पदार्थ मामले में कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को स्पेशल कोर्ट ने रविवार को 4 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भारती सिंह को भायखला महिला जेल में तथा हर्ष को तलोजा जेल में रखा जाएगा। दोनों की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।

Share:

WHO ने दुनिया को चेताया, कहा- कोरोना की तीसरी लहर के लिए रहें तैयार

Mon Nov 23 , 2020
  जिनेवा ।  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने दुनिया को खासकर यूरोपीय देशों को खबरदार किया है कि अगर समय रहते नहीं चेते तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर फैलने की प्रबल आशंका है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूरोपीय देशों ने पर्याप्‍त उपाय नहीं किए गए, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved