• img-fluid

    महाकाल लोक के भ्रष्टाचार को लेकर हाईकोर्ट में 16 को सुनवाई

  • June 13, 2023

    इंदौर (Indore)। लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित उज्जैन के महाकाल लोक की मूर्तियां खंडित होने और इसके निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दायर जनहित याचिका पर 16 जून को जस्टिस एसए धर्माधिकारी व जस्टिस हिरदेश की डिविजन बेंच में सुनवाई होगी।


    इस जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि महाकाल लोक के निर्माण हेतु निविदा में जिस गुणवत्ता का दावा किया गया था, कंपनी ने मूर्तियों में वैसी गुणवत्ता नहीं दी। गुणवत्ता की कोई जांच भी नहीं की गई। लोकार्पण के सिर्फ 8 महीने में ही महाकाल लोक की गड़बडिय़ां सामने आने लगी हैं। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार महाकाल लोक में भ्रष्टाचार हुआ है। मूर्तियों में 30 एमएम की एफआरटी शीट होना थी। इसके अलावा मूर्तियों में स्टील का स्ट्रक्चर होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महाकाल लोक में अब भी मूर्तियों में दरार आ रही हंै। मूर्तियां अपनी जगह छोड़ रही हैं। छतों पर केमिकल से चिपकाए गए पत्थर गिर रहे हैं। कृष्णकुमार मिश्रा की ओर से दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की निगरानी मेंं भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

    Share:

    दो साल में चार शतक लगा पाए हैं रोहित, विराट और पुजारा; भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की जरूरत!

    Tue Jun 13 , 2023
    नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की लगातार दूसरी हार ने शिवसुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति की माथा-पच्ची को बढ़ा दिया है। टेस्ट चैंपियनशिप का अगला फाइनल दो साल बाद 2025 में खेला जाना है। 2023-25 की टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए चयन समिति को अभी से कड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved