उज्जैन। आज सुबह से कोठी सहित तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत शुरु हो गई है। लोक अदालत में आज 14 हजार से अधिक मामले सुनवाई 41 खंडपीठें कर रही है। कोठी पर लोक अदालत का सुबह विधिवत शुभारंभ किया गया। न कोई हारा न कोई जीता के उद्देश्य को लेकर आज न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई जा रही है। इस लोक अदालत के अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे विद्युत मंडल, नगर निगम, पीएचई, चेक बाउंस, दीवानी मामले और अन्य प्रकार के मामलों की सुनवाई आज लोक अदालत के लिए विशेष रूप से गठित 41 खंडपीठों में की जा रही है। लोक अदालत का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश एन.पी. सिंह ने आज सुबह किया और सुबह 11 बजे से ही मामलों की सुनवाई शुरू हो गई। यहाँ जो मामले सुने जा रहे हैं उनमें विद्युत मंडल के करीब 1400 से अधिक बड़े बकायेदार शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved