img-fluid

तेजस्वी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 12 जून को, शिकायतकर्ता ने तीन गवाहों को किया पेश

May 21, 2023

अहमदाबाद। गुजरात के लोगों को ठग बताने से आरोपों से जुड़े मानहानि केस में अहमदाबाद की कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। बिहार के उप मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले शिकायतकर्ता की तरफ से तीन गवाहों को पेश किया गया। कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख निर्धारित कर दी। मामला वायरल वीडियो में गुजराती लोगों को तेजस्वी यादव द्वारा ठग शब्द के कथित इस्तेमाल से संबंधित है। इस मामले मे 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज की गई थी। पहली सुनवाई में एक मई को याचिकाकर्ता का बयान दर्ज किया गया था। दूसरी सुनवाई में मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।


अमेजन के दो अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
अहमदाबाद। साइबर धोखाधड़ी के लंबित मामलों को लेकर कथित रूप से जानकारी साझा नहीं करने पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के दो नोडल अधिकारियों के खिलाफ गुजरात सीआईडी ने शिकायत दर्ज की है। अमेजन इंडिया के अधिकारी अंकुर शर्मा व शुभम शर्मा के खिलाफ यह शिकायत की गई थी।

ड्रग्स जब्ती का मामला : एनसीबी ने मांगी आरोपी की हिरासत
नौसेना के संयुक्त अभियान के तहत हाल ही में भारतीय जलक्षेत्र में एक पोत से जब्त की गई 2,500 किलो से अधिक मेथमफेटामाइन मामले में गिरफ्तार आरोपी जुबैर की हिरासत की मांग को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया। एनसीबी ने अदालत से पाकिस्तानी जुबैर डेराक्षशांदेह की 22 मई से पांच दिनों के लिए हिरासत मांगी। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

Share:

कर्नाटक के 28 मंत्रियों की बनी लिस्ट, जानिए सिद्धारमैया और शिवकुमार की टकरार!

Sun May 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार (Congress new government) का गठन हो गया है। जिसमें मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार (Siddaramaiah and his deputy DK Shivakumar) ने शनिवार को 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली। बताया जा रहा है कि सिर्फ 8 मंत्रियों ने ही शपथ इसलिए ली क्योंकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved