जबलपुर। विवि और कालेजों में कोरोना काल में आफलाईन एक्जाम कराये जाने को कटघरे में रखते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जहां एक मामले में गत् दिवस चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने शासकीय अधिवक्ता को स्ट्रंक्शन प्राप्त कर 24 घंटे में पक्ष रखने के निर्देश दिये थे तो वहीं उक्त मामले के अलावा एक अन्य याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। दोनों ही मामलों में दोपहर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।उल्लेखनीय मध्य प्रदेश ला स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल व एक अन्य याचिका लॉ स्टूडेंट एसोसियेशन के नाम से दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर है। इसके बावजूद प्रदेश के विश्वविद्यालय आफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहे हैं।
रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार ने निर्देश दिए थे कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। मामले पर सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पहले आफलाइन परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन जनवरी पहले सप्ताह से शुरू हुई परीक्षाएं आनलाइन से आयोजित की गई हैं। तर्क दिया गया कि जब इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए जैसे विषयों में आनलाइन परीक्षाएं हो सकती हैं तो सामान्य विषयों की परीक्षाएं क्यों नहीं। मामले में राहत चाही गई है कि इस संक्रमण काल में आफलाइन की जगह ऑनलाईन परीक्षा कराई जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved