img-fluid

Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, सरकार ने कहा- यूनिफॉर्म में धार्मिक पहलू नहीं होने चाहिए

February 21, 2022


बेंगलुरु। कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता से पूछा कि क्या हिजाब को संस्थानों में पहनने की अनुमति दी जा सकती है अथवा नहीं। महाधिवक्ता ने जवाब में कहा कि सरकारी आदेश के कार्यकारी हिस्सा यह फैसला संस्थानों पर छोड़ता है।


राज्य सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी ने कहा कि सरकार का आदेश शिक्षण संस्थानों को यूनिफॉर्म तय करने की पूरी स्वतंत्रता देता है। उन्होंने कहा, कर्नाटक शिक्षा अधिनियम की प्रस्तावना का धर्मनिरपेक्ष वातावरण को बढ़ावा देती है। इस संबंध में प्रदेश सरकार का रुख यह है कि धार्मिक पहलुओं को पेश करने का तत्व यूनिफॉर्म में नहीं होना चाहिए।

Share:

अमेरिका ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में दी चेतावनी, यूक्रेन में हत्‍याकांड को अंजाम दे सकती है रूसी सेना

Mon Feb 21 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में चेतावनी दी है कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला करता है तो वहां मानवाधिकारों का गंभीर उल्‍लंघन कर सकता है। अमेरिका ने कहा कि उसके पास इस खतरे के पुख्‍ता सबूत मौजूद हैं। अमेरिका ने कहा कि रूस ने बड़ी तादाद में आलोचकों, विद्रोहियों और अन्‍य समूहों को यूक्रेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved