img-fluid

Arbaaz Khan का सवाल सुन फूट-फूटकर रोने लगी Sunny Leone, जानें क्‍यों?

May 13, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोन(Sunny Leone) आज अपना 40वां जन्मदिन(Birthday) मना रही हैं। सनी लियोनी(Sunny Leone) नाम बेबाक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। चाहे जो भी हो सनी अक्सर अपनी अपने पास्ट और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब देती हैं। सनी लियोनी(Sunny Leone) का यही अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद है। कुछ ऐसा ही सनी लियोनी(Sunny Leone) का अंदाज अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच बाय (Chat show pinch by) में देखने को मिला था। हालांकि इस शो में सनी अरबाज द्वारा पूछे गए एक सवाल से इतनी दुखी हुईं कि वह वह शो में फूट-फूटकर रोने लगी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है।


दरअसल, साल 2019 में चैट शो ‘पिंच बाय’ में सनी बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं। शो के दौरान दौरान जब अरबाज ने सनी की एक पुरानी पोस्ट पर किए गए कमेंट का जिक्र करते हुए उनसे सवाल किया था कि सनी ने एक पोस्ट के जरिए प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने मदद मांगी थीं। सनी लियॉन का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था
हालांकि इस पूरे वाकिए को लेकर सनी जब बताने लगी तो वह फफक कर रो पड़ी। सनी ने कहा हम उसे बचा नहीं पाए इसका बहुत दुख है।
बता दें कि प्रभाकर नाम के सख्स को सनी की बेटी निशा मामा कहकर बुलाती थी, और इस रिश्ते से वह सनी का मुंहबोला भाई लगता था। प्रभाकर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे उनकी किडनी खराब हो चुकी थी और डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। सनी को पोस्ट इसी से संबंधित था।

Share:

आइसोलेशन वार्ड में सैनिटाइजर खत्‍म होने की सूचना देने पर पंचायत सचिव बोला- पेशाब से कर लो सैनिटाइज

Thu May 13 , 2021
धमतरी। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जूझ रहे मरीजों को दवाई-गोली(Medicine) से लेकर आइसोलेशन (isolation) और कई अन्य तरह की परेशानियां से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन और प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वे पीड़ितों की सहायता करें. लेकिन छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) से सामने आए एक वीडियो के बाद मामला थोड़ा चिंताजनक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved