img-fluid

हेल्दी टीचर… हेल्दी फ्यूचर अभियान, 82% शिक्षकों में विटामिन डी की कमी; 36 प्रतिशत शिक्षकों में ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया

September 01, 2023

  • इंदौर के 82% टीचर्स में विटामिन डी की कमी, शुगर, थायराइड और कोलेस्ट्रॉल की बड़ी समस्या है।
  • 4,000 से ज़्यादा शिक्षकों का प्रीवेंटिव हेल्थ चैकअप
  • हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान के अंतर्गत हुए टेस्ट
  • टीचर्स डे पर 10 अस्पतालों में डॉक्टर देंगे मुफ्त कंसल्टेशन
  • अप्रैल 2023 में शिक्षकों के लिए ये कार्यक्रम शुरू हुआ था

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने ‘हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर’ (‘Healthy Teacher, Healthy Future’) कार्यक्रम शुरू किया है। सांसद लालवानी ने शिक्षकों (teachers) को लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए 4,000 से ज्यादा टीचर्स के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट (Preventive Healthcare Tests) करवाए हैं। सम्भवतः शिक्षकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित अपनी तरह की देश में पहली स्टडी (first study in the country) है।

साथ ही, शिक्षक दिवस (teacher’s Day) पर 10 अस्पतालों के डॉक्टर उन्हें मुफ्त कंसल्टेशन भी देंगे। ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान (health of indore campaign) के तहत शिक्षकों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं जिसमें 12 से ज्यादा पैमानों पर उनकी सेहत जांची गई है। सांसद सेवा संकल्प (MP Service Resolution) के अंतर्गत सेंट्रल लैब, आईएमए और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर कुल 1.50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं।


सेंट्रल लैब की फाउंडर डॉ विनीता कोठारी ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी ने हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने के लिए ये विशेष प्रोग्राम चलाने के लिए कहा था और इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। टीचर्स की सेहत के बारे में अपनी तरह की देश कि यह पहली स्टडी है और इसमें से ज्यादातर शिक्षक संभावित बीमारियों के खतरे से अनजान पाए गए और यह बेहद चिंता की बात है।

‘हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर’ प्रोग्राम में शिक्षकों जे निम्न पैमानों पर टेस्ट किए गए हैं और उसके नतीजे इस प्रकार रहे हैं –

  • 11.18% प्री डायबिटिक या डायबिटिक स्टेज पर है और इसमें से करीब 9.43% शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी, करीब 16% शिक्षकों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ था और 14.49% शिक्षक इसके बारे में अनभिज्ञ थे।
  • 82% से ज्यादा शिक्षकों में विटामिन डी की और करीब 30% शिक्षकों में विटामिन बी12 कब मिला और और विटामिन की कमी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
  • इसी तरह करीब 1.5% शिक्षकों में क्रिएटिनिन की गड़बड़ी पाई गई वहीं करीब 7% टीचर्स लीवर की खराबी का शिकार हो सकते हैं।
  • 14% से ज्यादा टीचर्स में टीएसएच का लेवल गड़बड़ पाया गया यानी वे थायराइड के मरीज हो सकते हैं। साथ ही, इनमें से 13% टीचर्स को थायराइड गड़बड़ होने की जानकारी नहीं थी।
  • इसके अलावा करीब 60% टीचर्स का बीएमआई लेवल और सामान्य पाया गया और 36% से ज्यादा टीचर्स का ब्लड प्रेशर का असामान्य था।
  • ‘हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर’ कार्यक्रम मैं 82% टीचर्स का विटामिन डी लेवल असामान्य पाया गया था जिन्हें टीचर्स डे के दिन विटामिन डी का डोज़ निशुल्क दिया जाएगा।

Share:

लेखिका मुस्कान कुमारी ने हमें अपनी ऑडियो सीरीज 'सुपरस्टार्स हिडन वाइफ' को लेकर कम उम्र में लिखने, पॉकेट एफएम द्वारा एक ठोस करियर-परिभाषित मंच को पाने को लेकर की खुलकर बात, जानिए !

Fri Sep 1 , 2023
बिहार के एक छोटे शहर की 21 वर्षीय लेखिका मुस्कान कुमारी ने हाल ही में अपनी यात्रा, परिवार की व्यावसायिक पृष्ठभूमि, कम उम्र में लेखिका बनने, पॉकेट एफएम द्वारा उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने, उनके ‘सुपरस्टार्स हिडन वाइफ’ ऑडियो सीरीज के लिए पहचान बनाने को लेकर खुलकर बात की। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved