इंदौर। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने ‘हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर’ (‘Healthy Teacher, Healthy Future’) कार्यक्रम शुरू किया है। सांसद लालवानी ने शिक्षकों (teachers) को लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए 4,000 से ज्यादा टीचर्स के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट (Preventive Healthcare Tests) करवाए हैं। सम्भवतः शिक्षकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित अपनी तरह की देश में पहली स्टडी (first study in the country) है।
साथ ही, शिक्षक दिवस (teacher’s Day) पर 10 अस्पतालों के डॉक्टर उन्हें मुफ्त कंसल्टेशन भी देंगे। ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान (health of indore campaign) के तहत शिक्षकों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं जिसमें 12 से ज्यादा पैमानों पर उनकी सेहत जांची गई है। सांसद सेवा संकल्प (MP Service Resolution) के अंतर्गत सेंट्रल लैब, आईएमए और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर कुल 1.50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं।
सेंट्रल लैब की फाउंडर डॉ विनीता कोठारी ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी ने हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने के लिए ये विशेष प्रोग्राम चलाने के लिए कहा था और इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। टीचर्स की सेहत के बारे में अपनी तरह की देश कि यह पहली स्टडी है और इसमें से ज्यादातर शिक्षक संभावित बीमारियों के खतरे से अनजान पाए गए और यह बेहद चिंता की बात है।
‘हेल्दी टीचर, हेल्दी फ्यूचर’ प्रोग्राम में शिक्षकों जे निम्न पैमानों पर टेस्ट किए गए हैं और उसके नतीजे इस प्रकार रहे हैं –
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved