उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

परिवार नियोजन की जानकारी देने घर-घर जाएँगे स्वास्थ्यकर्मी

  • 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरता माह-नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा

उज्जैन। देश में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा 150 करोड़ तक पहुँच गया है। इस पर नियंत्रण के लिए उज्जैन सहित पूरे देश में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वास्थकर्मी घर-घर जाएंगे और दंपतियों को जनसंख्या नियंत्रण के उपाय बताएंगे।


जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यह अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें आम लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। आज की परिस्थितियों में विकराल रूप ले चुकी जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कदम उठाना जरूरी है। जनसंख्या को स्थिर करने के चार महत्वपूर्ण कारक है, जिनके बारे में दम्पतियों को जानकारी दी जाएगी। यह अभियान विश्व जनसंख्या दिवस से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ कर्मी दंपतियों के बीच मध्य परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी साझा करेंगे। महत्वपूर्ण जानकारियों में परिवार नियोजन की सेवाओं की पहुंच जन समुदाय को ना होने के कारण अवांछित गर्भधारण में वृद्धि के कारण मातृ मृत्यु दर, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं होती है एवं नवजात के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए मातृ व प्रजनन स्वास्थ्य सेवाये मुख्य रूप से आपातकालीन गर्भनिरोधक सहित आधुनिक लघुकालीन और दीर्घकालीन गर्भनिरोधकों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। परिवार नियोजन के उपाय महिला नसबंदी ऑपरेशन ,इस ऑपरेशन द्वारा वे महिलाएं जिनके दो बच्चे है, गर्भधारण से जीवन भर के लिये मुक्ति पा सकती है। यह नसबंदी ऑपरेशन किसी भी समय गर्भावस्था को छोड़कर कराया जा सकता है। प्रसव या गर्भपात के तुरन्त बाद भी यह ऑपरेशन करवाया जा सकता है। ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही को राशि 2000 रुपए एवं प्रेरक को राशि 300 रुपए, प्रसव पश्चात महिला नसबंदी सात दिवस के अंदर ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही को राशि 3 हजार रुपए एवं प्रेरक को राशि 400 रुपए दिये जाते है। पुरुष नसबंदी किसी भी समय करवाई जा सकती है। ऑपरेशन हेतु अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है ऑपरेशन में केवल 5-10 मीनिट लगते है। कॉपर-टी यह किसी भी समय गर्भावस्था को छोड़कर लगाई जा सकती है। यह प्रसव या गर्भपात के समय भी लगाई जा सकती है। यह सभी महिलाओं के लिये सुरक्षित एवं उपर्युक्त है। गर्भ निरोधक गोली गर्भावस्था को छोड़कर शुरू की जा सकती है। निरोध गर्भ धारण रोकने के लिये एक सरल सुरक्षित विश्वसनीय गर्भ निरोधक है। यह पुरुषो के उपयोग हेतु हैं इसके उपयोग से एड्स एवं यौन रोग को भी रोकता है।

Share:

Next Post

'मुझे जो कहना था कह दिया', हिंदुओं को दिए गए बयान पर कायम राहुल; BJP को दिया मैसेज

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हिंदू को लेकर दिए बयान पर हो रहे हमलों पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई सच्चाई रहती है, चाहे उसे जितना भी मिटाने की कोशिश क्यों न हो. मुझे जो कहना था व मैंने कह दिया. राहुल गांधी ने बात करते हुए […]