img-fluid

Pfizer Corona Vaccine लेने के बाद 48 घंटे के भीतर हेल्थ वर्कर की मौत

January 05, 2021

लिस्बन। पुर्तगाल में फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन लेने के दो दिन बाद कैंसर के अस्‍पताल में काम करने वाली एक महिला हेल्‍थ वर्कर की मौत हो गई। सोनिया असेवेदो (41) की कोरोना वैक्‍सीन लेने के करीब 48 घंटे बाद बाद नए साल के दिन ‘अचानक से मौत’ हो गई। महिला के शव का जल्‍द ही पोस्‍टमार्टम किया जाएगा। दो बच्‍चों की मां सोनिया पुर्तगाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑन्‍कोलॉजी में काम करती थीं।

बताया जा रहा है कि वैक्‍सीन लगवाने के बाद उनके अंदर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं देखा गया था। सोनिया के पिता अबिलियो असेवेदो ने एक पुर्तगाली अखबार से बातचीत में कहा, ‘मेरी बेटी ठीक थी। उसे कोई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम नहीं थी। बेटी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाया था लेकिन उसे कोई लक्षण नहीं था। मैं नहीं जानता कि क्‍या हुआ। मैं केवल जवाब चाहता हूं।’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं केवल यह जानना चाहता हूं कि क‍िस वजह से मेरी बेटी की मौत हो गई।’

सोनिया पोर्तो शहर के Portuguese Institute of Oncology में काम कर रहीं थीं। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी या साइड इफेक्ट नहीं था और वे स्वस्थ बतायी जा रहीं हैं। सोनिया के पिता अबिलियो असेवेडो ने पुर्तुगाल डेली अखबार से कहा कि वह एकदम ठीक थी, उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं थी। उसे कोविड के लक्षण नहीं थे और एक ही दिन पहले उसे कोरोना वैक्सीन दी गयी थी। मुझे नहीं पता उसे क्या हुआ है बस मुझे जवाब चाहिए कि उसकी मौत कैसे हुई। सोनिया दो बच्चों की मां भी थीं।

पुर्तगाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ऑनकोलॉजी ने बयान जारी कर बताया है कि सोनिया को 30 दिसंबर को वैक्सीन दी गयी थी और 1 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गयी। सोनिया में वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नज़र नहीं आए थे। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि सोनिया के हेल्थ रिकॉर्ड के मुताबिक वे स्वस्थ थीं। उधर फिनलैंड के बाद अब बुल्गारिया में अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। ड्रग एजेंसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बॉग्डन किरिलोव ने सोमवार को बताया कि 4 लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए।

जिन लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट देखे गए, उनमें से दो को दर्द और दो में सुस्ती और तापमान में वृद्धि की परेशानी देखी गई। इससे पहले फिनलैंड में भी पांच लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले थे। फाइजर को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी पूरी दुनिया में इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूव कर रखा है। ब्रिटेन में भी दो हेल्थ वर्कर में इस वैक्सीन के प्रति साइड इफेक्ट के गंभीर लक्षण देखने को मिले थे। इसके बाद दुनिया भर में फाइजर ने एलर्जी से जुड़े मरीजों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल संबंधी एडवाइजरी भी जारी की थी।

Share:

दोनों वैक्सीन सेफ, पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मंजूरी नहीं : एम्स निदेशक

Tue Jan 5 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के बीच दुनिया के 16 देशों में वैक्सीनेशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए दो वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। ये दो वैक्सीन हैं- कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved