• img-fluid

    Health Tips: पीरियड्स में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो और बढ़ जाएगा दर्द

  • November 09, 2022

    नई दिल्‍ली। पीरियड्स (Periods ) के दौरान हर लड़की को हाइजीन (Hygiene) पर ध्यान देना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आपको अपने पूरे शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए. नहीं तो आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पीरियड्स के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान क्या काम नहीं करने चाहिए?

    पीरियड्स के दौरान न करें ये काम-
    सही समय पर पैड न बदलना-
    ये तो आपको पता ही होगा कि पीरियड्स के दौरान पैड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि पैड कब बदलना चाहिए.लेकिन बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं.लेकिन अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आपको गंभीर समस्या हो सकती है. इसलिए आपको सही समय पर पैड बदलना चाहिए. बता दें एक ही पैड (pad) को 4 घंटे से ज्यादा देर तक नहीं लगाना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि पैड को लंबे समय तक लगाने से वह ब्लड को अब्जॉर्ब नहीं करता है. इसलिए दिन में 3 बार पैड जरूर बदलें.

    भूलकर भी न बनाएं असुरक्षित यौन संबंध
    अगर आप पीरियड्स के समय असुरक्षित सेक्स करते है तो आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस इंफेक्शन को रोकने के लिए कंडोम का यूज करें।


    एक्सरसाइज (excercise) स्किप न करें-
    पीरियड्स में दर्द (periods pain ) के कारण थकान हो जाती है. ऐसे में बहुत से लोग एक्सरसाइज स्किप कर देते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सरसाइज करने से आप फ्रेश फील करेंगी और पीरिड्स का दर्द भी कम होगा. लेकिन ध्यान रखें कि आपको केवल लाइट एक्सरसाइज ही करें.

    नमक (salt) का सेवन न करें-
    पीरियड्स में ब्लोटिंग (bloating) की समस्या हो जाती है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान अधिक सेवन से शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाती है. इसलिए सॉल्ट वाले फूड्स को अपनी डाइट में शामिल न करें.

    ब्रेकफास्ट (Breakfast) न करना-
    पीरियड्स के समय हमारी शरीर से ब्लड निकलता है. इसलिए इस समय बॉडी को अधिक न्यूट्रिशन (Nutrition) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast) जरूर करना चाहिए.

    देर रात तक न जगे
    यह बात अच्छी तरह से जानते है कि पीरियड्स के दौरान हमें अच्छी तरह से नींद नहीं आती है, लेकिन इस समय में ज्यादा से ज्यादा आराम करना जरुरी है। इसलिए हो सके तो इन दिनों में इलेक्ट्रॉनिक चीजे जैसे कि टीवी, फोन आदि का यूज कम करें। अगर आपने ये बात नहीं सुनी तो अगला सर्किल आने में आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में देर रात कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

    Wed Nov 9 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आधी रात को भीषण भूकंप (severe earthquake) देखने को मिला। कई लोगों को अपनी चारपाई अथवा बेड हिलते महसूस हुए तो वे उठ बैठे। यह भूकंप 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव किए गए। रात को 1:57 बजे यह आया था। इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश (Uttar […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved