• img-fluid

    Health Tips : इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद होगें ये Food, डाइट में जरूर करें शामिल

  • February 19, 2021

    आज के इस प्रदूषण भरे वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है । दोस्‍तों आप तो जानतें ही हैं कि हमारी बॉडी में रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) होती है जो हमें बीमारियों से बचानें के लिए वायरस से लड़ती रहती है । लेकिन जब हमारा इम्‍यु‍निटी सिस्‍टम (Immunity system) कमजोर हो जाता है तो बीमारियां हमें पकड़ लेती है इसलिए हमारी बॉडी का इम्‍युन सिस्‍टम (Immunity system)  मजबूत होना बहूत जरूरी है । जिंक इम्यूनिटी (Immunity)  बूस्ट करने में अहम किरदार निभाता है। जिंक का सेवन सर्दी जुकाम को दूर करने वाली दवाईयों में किया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक दिन में एक महिला को 8 मिलिग्राम जिंक की दरकार रहती है। प्रेग्नेंसी में और बच्चे को फिडिंग कराते समय महिला की जिंक की जरूरत बदलती रहती है। दूसरी तरफ पुरुषों को सेहतमंद रहने के लिए प्रतिदिन 11 मिलिग्राम जिंक की आवश्यकता रहती है। 

    दही का सेवन करें (Eat yogurt)
    दही में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो इम्यूनिटी (Immunity) बूस्ट करने के साथ ही पाचन भी मजबूत करती है। दही जिंक का बेस्ट स्रोत है इसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।

    काजू (cashew)
    काजू (cashew) सबसे लोकप्रिय नट्स हैं। काजू, जस्ता, तांबा, विटामिन K, विटामिन A और फोलेट से भरे होते हैं। ये नट्स मोनो और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड (Polyunsaturated fatty acids) का एक बड़ा स्रोत बनाते हैं, जो हृदय के अंदर वसा और कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को कम करने में मदद कर सकते हैं। इन्हें नियमित रूप से खाने से आपका ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है।



    ओट्स (Oats)
    ओट्स  (Oats) लोगों का पसंदीदा नाश्ता हैं। पोषक तत्वों से भरपूर इस खाद्य पदार्थ में फाइबर, बीटा-ग्लूकन, विटामिन बी 6 और फोलेट्स पाया जाता है। ये कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के स्तर को नियंत्रित करता है और आंत में अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है। ओट्स  (Oats) से आपको पर्याप्त मात्रा में जिंक मिलता है। आपको बता दें कि ओट्स के आधे कटोरे में 1.3 मिलीग्राम जिंक होता है।

    सफेद छोले (White chickpeas) 
    सफेद रंग के छोले जिंक का अच्छा स्रोत है। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप जिंक की कमी को पूरा करने के लिए इसका सेवन सब्जी बना कर या उबालकर कर सकते हैं।

    तरबूज के बीज होंगे फायदेमंद (Melon seeds will be beneficial)
    तरबूज के बीजों (Melon seeds) में भरपूर मात्रा में जिंक, पोटैशियम और कॉपर मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने और ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को बनाए रखने में मदद करते हैं। आप तरबूजों के बीजों (Melon seeds) को फेकने की बजाएं उन्हें धोकर सुखा लें फिर उसका सेवन करें।

    मूंगफली (peanut)
    मूंगफली (peanut) एक सस्ता और सबको पसंद आना वाला आहार है। इसमें भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है। आप जिंक की कमी पूरी करने के लिए पीनट बटर (Peanut butter) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    पेंशनभोगियों के लिए जरूरी खबर, OPS लागू करने पर सरकार ने कही ये बात

    Fri Feb 19 , 2021
    नई दिल्ली। देश के 65 लाख से अधिक पेंशनर्स के लिए यह एक जरूरी खबर है। यह ओपीएस यानी ओल्‍ड पेंशन सिस्‍टम से जुड़ी सूचना है। सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था को ही श्रेष्‍ठ मानते हैं। इसे लेकर कर्मचारियों ने मांगों एवं आंदोलन का दौर भी चलाया है। अब इस पर सरकार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved