मुंबई (Mumbai)! Health Tips: उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में कई ऐसे बदलाव आने लगते हैं जिससे इम्यून सिस्टम वीक (immune system week) हो सकता है। अगर आपकी उम्र 30 साल के ऊपर है तो हेल्थ का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। बीमार होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता रहता है। कई बार बाहर से देखने में कोई दिक्कत समझ नहीं आती। इसलिए डॉक्टर्स हेल्थ स्क्रीनिंग की सलाह देते हैं। कुछ टस्ट हैं जो आपको साल में कम से कम एक बार जरूर करवा लेना चाहिए। रांची के डॉक्टर विकास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 10 ऐसे ही टेस्ट सजेस्ट किए हैं जो 30 से ऊपर के लोगों को कराने चाहिए।
कोई बीमारी न हो फिर भी कराएं ये टेस्ट
डॉक्टर विकास की प्रोफाइल के मुताबिक, वह न्यूरो-स्पाइन सर्जन हैं। अपने अकाउंट पर उन्होंने लिखा है, अगर आप 30 साल से ऊपर है ,तो यह 10 टेस्ट साल में एक बार जरूर करा ले ,अगर आप बिल्कुल स्वस्थ है फिर भी ,और अगर आपके घर में बीमारियां चलती हैं तो निश्चित रूप से करा ले।
शुरू में पकड़ सकते हैं बीमारी
ऐसा करने पर समय रहते बीमारी को शुरुआती दौर में पकड़ पाएंगे। बहुत बार ऐसा होता है की अचानक से डायबिटीज लिवर ,किडनी, लिवर, किडनी से संबंधित बीमारियां अचानक से डायग्नोज होती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved