img-fluid

Health Tips: पाचन को दुरूस्‍त बनाना चाहते हैं तो आजमाए ये आसान उपाय

November 02, 2024


आपका पाचन तंत्र आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन को आवश्यक पोषक तत्वों में तोड़ता है। ऐसे में अगर हम अपने डाइजेशन सिस्‍टम (Digestive System) को नजर अंदाज करें तो हमें पर्याप्‍त भोजन करने के बावजूद भरपूर पोषण (Nutrition) नहीं मिलता। पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए हमें अपने लाइफ स्‍टाइल (Lifestyle) में बदलाव लाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हमें डाइजेशन को ठीक करने के लिए अपने खान पान और आदतों में बदलाव करना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि हम बेहतर डाइजेशन के लिए क्‍या कर सकते हैं।

भोजन का समय फिक्‍स रखें और रोज उसी समय खाएं। कभी भी ब्रेकफास्ट स्किप ना करें। सुबह का भोजन बहुत ही जरूरी है। रोजाना एक समय पर नाश्ता, लंच और डिनर करें।

जब आप भरपूर पानी पिएंगे तो शरीर में मौजूद फाइबर नरम रहेगा और कब्‍ज नहीं होगा। डाइजेशन में भी सुविधा होगी।

हम अपने भोजन में जितना अधिक हाई फाइबर का सेवन करेंगे हमारा डाइजेशन उतना बेहतर होगा। ऐसे में डेली डाइट में साबुत अनाज, सब्जियों, फलों और फलियों (fruits and beans) का सेवन करें।

डाइट में अगर आप फैट वाले फूड्स खा रहे हैं तो हो सकता है कि ये ही आपके पाचन प्रक्रिया को धीमा कर रहे । दरअसलस हाई फैट फूड्स कब्ज (Fat Foods Constipation) का कारण होते हैं। ऐसे में हाई फाइबर वाले फूड्स के साथ फैट वाले फूड्स को शामिल करें।

जहां तक हो सके वसा युक्‍त मीट खाने से बचें। प्रोटीन एक हेल्दी डाइट है लेकिन अगर आप लेकिन यह ध्‍यान दें कि मीट अगर स्किन लेस हो तो बेहतर है।



डाइट में प्रोबायोटिक्स और प्री बायोटिक्‍स (pre biotics) का सेवन करें। इनमें हेल्दी बैक्टीरिया और यीस्ट होते हैं जो आपके पाचन तंत्र के लिए जरूरी हैं। प्रोबायोटिक्स पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है और लैक्टोज को तोड़ने में मदद करता है। जिससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत रहती है।

नियमित व्यायाम करने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। ऐसा करने से फूड्स तंत्रिका तंत्र में आगे बढ़ने में मदद करता है। सक्रिय रहने से आपका वेट भी ठीक रहता है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

बार-बार लग रही है भूख तो जान लें इसके पीछे का कारण

Sat Nov 2 , 2024
भूख लगना शरीर की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। ये बताता है कि शरीर को खाने की जरूरत है। भूख लगने पर पेट से आवाज निकलती है, सिर दर्द होता है, चिड़चिड़ापन(irritability) महसूस होता है और किसी भी चीज पर ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस होती है। कुछ लोगों को खाने के थोड़ी देर ही बाद फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved