• img-fluid

    Health tips: गर्मियों में हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल, ये फल होंगे बेहद फायदेमंद

  • April 12, 2021

    हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) एक ऐसी समस्या है, जो गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा परेशान करती है। जो लोग इस समस्या से गुजर रहे हैं उनके लिए गर्मियों में इस समस्या को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल होता है। नियमित जीवनशैली (lifestyle) और खानपान पर ध्यान रखकर इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं, उन फलों के बारे में जिनके सेवन से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। 

    केला
    पोटेशियम से भरपूर और सोडियम में कम आहार हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोगों और स्ट्रोक से बचाता है। केला एक ऐसा फल है, जो पाचन (Digestion) को भी बढ़ावा देता है, लोगों को लंबे समय तक पूर्ण महसूस करने में मदद करता है और हाई ब्लड प्रेशर से लड़ने में मदद करता है। 



    तरबूज
    तरबूज (watermelon) कम कैलोरी वाला फल मीठा और ताजा होता है। इसे अपने फलों के सलाद, या जूस के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी और ए, पोटेशियम, अमीनो एसिड, लाइकोपीन (Lycopene), सोडियम और एंटीऑक्सिडेंट से भरा हुआ है जो शरीर को हाई ब्लड प्रेशर से लड़ने में मदद कर सकता है।

    कीवी
    एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) और खनिज से भरपूर इस फल में फाइबर, विटामिन सी और फोलेट शामिल होते हैं, जो पाचन में सुधार, इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ावा देने और स्किन के स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद करते हैं। कीवी (Kiwi) रक्तचाप से होने वाली बीमारियों जैसे स्ट्रोक, दिल के दौरे आदि को भी रोक सकते हैं।

    आम
    हम आम से प्यार करते हैं क्योंकि यह स्वादिष्ट होते हैं लेकिन, हाई ब्लड प्रेशर के लिए भी आम (Mango) एक बेहतरीन फल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आम फाइबर और बीटा कैरोटीन (beta carotene) का एक बड़ा स्रोत है, दोनों ब्लड प्रेशर को कम करने में प्रभावी हैं।

    स्ट्रॉबेरी
    स्ट्रॉबेरी में एंथोसायनिन (एंटी-ऑक्सीडेंट यौगिक), विटामिन सी, पोटेशियम (Potassium) और ओमेगा -3 फैटी एसिड होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) को कम करने में मदद कर सकते हैं।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    दिल्ली हिंसा : Deep Sidhu की जमानत याचिका पर फैसला 15 अप्रैल को

    Mon Apr 12 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने 26 जनवरी को लालकिले (Red Fort) पर तिरंगे के अपमान में जेल में बंद दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की जमानत याचिका (Bail plea) पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल सेशंस जज नीलोफर आबिदा परवीन ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved