दही और नींबू के चेहरे के लिए फायदे
ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है दही और नींबू : ड्राई स्किन को बेहतर बनाने और समस्याओं से मुक्त रखने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. दही और नींबू में मौजूद गुण चेहरे मुहांसे और एक्ने की समस्या से को दूर रखने का काम करते हैं.वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप अपने चहरे पर दही और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.ऐसा करने से आपको ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा.
एक्ने और मुहांसों को दूर करने में उपयोगी : एक्ने और मुहांसों को दूर करने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसे और एक्ने की वजह से होने वाली सूजन को भी दूर करने में फायदेमंद होते हैं.
स्किन की नमी को रखे बरकरार : स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमेंद होता है. इसके सेवन से स्किन को नमी मिलती है. इसके इस्तेमाल से स्किन को कोमल बनाए रखने में भी फायदा मिलता है. इसलिए आप रोज अपने चहेर पर दही और नींबू लगा सकते हैं.
दही और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका- दही और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच दही लें और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाने के बाद आधे घंटे बाद धो दें.