• img-fluid

    Health tips: सिर दर्द को दूर करने के साथ इन समस्‍या से छूटकारा दिलाएगी ये चीज

  • August 13, 2024

    स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए अच्‍छे खानपान का होना बहुत जरूरी है,ड्रायफ्रूट में सभी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और सबका अलग अलग Benefits है आज हम आपको बतानें जा रहें हैं ड्राईफ्रूट पिस्‍ता के बारें में तो आइये जानतें हैं –

    पिस्ता एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो दिल और कैंसर की बीमारी से महफूज रखता है। पिस्ता आंखों से लेकर दिल तक की हिफाजत करता है। पिस्ता में फाइबर, कार्बोहाइड्रेड, एमिनो एसिड और फैट होता है, जो सिर दर्द , मुंह की दुर्गंध, दस्त और खुजली में फायदेमंद होता है। पिस्ता कमजोरी दूर करने के साथ ही यादाश्त भी तेज करता है। इसके फल का प्रयोग मेवे की तरह पौष्टिक पकवान बनाने में, तथा औषधि-कार्य में किया जाता है। आइए जानते हैं कि पिस्ता सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद है।

    पिस्ता सिरदर्द में आराम देता है:
    दिन भर के तनाव के कारण, या खान-पान में बदलाव के कारण थकान और सिर दर्द की परेशानी होती है। कंप्यूटर पर काम करने के कारण भी सिर में दर्द होने लगता है। पिस्ता सिर दर्द को कम करता है। पिस्ते के बीज के तेल को सिर पर लगाने सिर दर्द से राहत मिलती है।

    आंत की हिफाजत करता है पिस्ता:
    पिस्ता फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए ये पाचन तंत्र और आंत को दुरुस्त रखने में मदद करता है। कब्ज से बचाने में भी उसकी अहम भूमिका होती है। पिस्ता खाने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है। उसकी वजह से सेहत ठीक रहने में मदद मिलती है।

    डायबिटीज कंट्रोल करता है:
    विशेषज्ञों का मानना है कि पाबंदी से पिस्ता खाने से खून में शुगर का लेवल सामान्य रहता है।

    आंखों के लिए फायदेमंद है:
    पिस्ता में दो एंटी ऑक्सीडेंट्स ल्‍यूटिन और जॉक्‍सन्थिन के गुण पाए जाते हैं जो मोतियाबिंद और उम्र से प्रभावित होने वाली बीमारियों को रोकते हैं।

    दस्त में पिस्ता के फायदे:
    जो लोग बराबर दस्त से परेशान रहते हैं वे पिस्ता का उपयोग कर सकते हैं। पिस्ता के पेड़ की छाल का काढ़ा बना लें। इसे पीने से दस्त से निजात पाई जा सकती है।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के‍ लिए हैं इन्‍हे किसी प्रोफशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह अवश्‍य लें ।

    Share:

    मदद की उम्मीद! मुइज्जू ने भारत को बताया बेहद करीबी मित्र; ऐसे पलट गया पूरा खेल

    Tue Aug 13 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत की कूटनीति(India’s Diplomacy) से मालदीव (Maldives)के रुख में बदलाव आया है। देखा जाए तो विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar)की नौ से 11 अगस्त के बीच संपन्न हुई मालदीव यात्रा बेहद सार्थक(extremely worthwhile) रही। पिछले साल मोहम्मद मोइज्जू के राष्ट्रपति बनने के साथ ही वहां भारत विरोधी माहौल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved