भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन की राह अपना सकते हैं। ग्वालियर में मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश ने चेतावनी पत्र सौंपा, इस पत्र के जरिए उन्होंने मांग की है कि बीते 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक उनके द्वारा हड़ताल की गई थी। उस दौरान सरकार ने आश्वासन दिया था कि 1 महीने के भीतर सभी मांगों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे उसके बाद 18 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक हड़ताल फिर से की गई थी, उस दौरान भी 4 मई को सीएम हाउस से आश्वासन मिला था कि 15 मई 2023 तक सभी मांगों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे जो कि आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं।
अब ऐसे में सभी कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यदि 15 दिनों के अंदर मांगों के आदेश जारी नहीं हुए तो एक बार फिर स्वास्थ्य कर्मियों को आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करने के बाद उन्हें पूरा करने के लिए आश्वस्त है जल्द सभी मांगे भी पूरी कर दी जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved