सीवान। बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) के मैरवा से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला मैरवा प्रखंड का है, जहां एम्बुलेंस (Ambulance) के अभाव में बेटा अपने पिता को ठेले पर लेकर इलाज कराने अस्पताल (Hospital) ले जाना पड़ा. ये तस्वीर सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की हकीकत को बयां करती है. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के गृह जिले में ऐसी तस्वीर जो शर्मसार कर रही है. बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार(Bihar Chief Minister Nitish Kumar) कितना भी मीटिंग कर ले, आदेश दे लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.
मैरवा का ये वीडियो प्रखण्ड के रहने वाले कौशल किशोर पाल का है, जिसे एम्बुलेंस या कोई संसाधन नही मिला तो अपने पिता को इलाज कराने ठेले पर निकल पड़े. इस तरह स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. तस्वीर मानवता को शर्मसार कर रही है. जहां एंबुलेंस के अभाव में परिजन मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल इलाज कराने के लिये ले जाना पड़ा. इसे देखकर लोग आक्रोशित हैं, कोरोना काल में लोगों की सहायता बिहार सरकार कर रही है. ऐसे ही लोगों की क्या जान बचा पाएगी. मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव से ठेले पर लादकर अपने पिता को इलाज कराने के लिए अस्पताल उसके बेटे ले जा रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved