img-fluid

Health Tips: विटामिन-डी के अलावा ये पोषण तत्‍व भी करते है वायरस से बचाव, डाइट में आज ही करे शामिल

August 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हेल्थ (Health) एक्सपर्ट (expert) के अनुसार विटामिन-सी युक्त फूड्स (Foods) हमें गंभीर बीमारियों (diseases) से बचा सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई पोषक (nutrients) तत्व हैं जिनकी कमी से आपकी इम्युनिटी (immunity) कमजोर होती है और आप मौसमी बीमारियों से परेशान हो सकते हैं। शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं


सेहतमंद रहने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत रहना काफी जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट भी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त फूड्स खाने की सलाह देते हैं। जिससे आप कई तरह के बीमारियां और संक्रमण से बच सकते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में खट्टे फल, जामुन और सब्जियां शामिल कर सकते हैं। ये फूड्स इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, विटामिन-सी के अलावा भी और कई पोषक तत्व हैं, जिनकी कमी से आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। तो आइए जानते हैं, शरीर में इनकी पूर्ति के लिए क्या खाएं।

विटामिन-डी
इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विटामिन-डी आवश्यक है। यह प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करने में मदद करता है। शरीर में इस पोषक तत्व की कमी को दूर करने के लिए कुछ देर तक धूप में रहें। इसके अलावा आप डाइट में दूध, संतरा, दही आदि शामिल कर सकते हैं, जिससे शरीर में विटामिन डी की कमी दूर होगी।

विटामिन-ए
शरीर में विटामिन-ए की कमी के कारण भी इम्युनिटी कमजोर होती है। जिससे आप कई तरह के बीमारियों और संक्रमण से जूझ सकते हैं। इस पोषक तत्व की पूर्ति के लिए गाजर, शकरकंद और पालक आदि फूड्स खाएं। इनमें विटामिन-ए पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।

जिंक
जिंक इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। शरीर में इस पोषक तत्व की कमी को दूर करने के लिए नट्स, बीज, साबुत अनाज और लीन मीट जैसे फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। जिससे शरीर में जिंक की कमी दूर होगी।

विटामिन- ई
विटामिन-ई एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जो प्रतिरक्षा कोशिकाओं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है। आप अपनी डाइट में विटामिन-ई युक्त फूड्स जरूर शामिल करें। इसके लिए आप बादाम, ब्रोकली, एवोकाडो आदि चीजों का सेवन करें।

सेलेनियम
प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सेलेनियम आवश्यक पोषक तत्व है। यह एंजाइमों के उत्पादन में मदद करता है, जो ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है। शरीर में इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए डाइट में सेलेनियम युक्त फूड्स नट्स, साबुत अनाज, अखरोट आदि शामिल कर सकते हैं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

Share:

Kitchen Tips: खाने में हो गया है ज्यादा नमक, तो बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

Fri Aug 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli )। खाने को स्वादिष्ट (Delicious) बनाने में नमक (Salt) की अहम भूमिक (role) होती है। नमक की मात्रा ज्यादा या कम हो जाए तो खाने (to eat) का स्वाद (Taste) ही पूरी तरह बदल जाता है। अगर सब्जी में नमक तेज हो गया है तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved