खंडवा। मध्यप्रदेश में खंडवा (Khandwa in Madhya Pradesh) जिले के ग्रामीण अंचल स्थित एक आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल (Adivasi Girls Hostel) में रविवार देर शाम अचानक कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। आदिवासी बालिकाओं की तबियत अचानक खराब होने की खबर जिला मुख्यालय पर लगते ही तुरंत जिला प्रशासन सहित विभाग के अफसर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां बच्चियों का हेल्थ चेकअप किया गया।
इस दौरान 10 छात्राओं को घबराहट और असहज महसूस होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज कर रहे जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, नौ छात्राएं तो स्वास्थ्य हैं, लेकिन एक छात्रा की तबियत दिमागी दौर पर ठीक नहीं है और वह काफी डरी हुई है। उसी की वजह से अन्य छात्राएं भी डरी हुई थीं। बता दें कि पूरा मामला आजाक मंत्री विजय शाह की गृह विधानसभा के ग्राम रजूर स्थित आवासीय विद्यालय का है।
वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन संजीव दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में 10 छात्राओं को भर्ती किया गया है। इन सभी को रजुर के एक छात्रवास से यहां लाया गया है। उन्होंने कहा कि एक छात्रा को तकलीफ हो रही है, जिसे देख बाकी छात्राएं घबरा गई हैं। एक को छोड़ बाकी छात्राओं को न तो बुखार है, न उल्टी दस्त की शिकायत। वहीं, फूड पॉइजनिंग की शिकायत से भी सिविल सर्जन ने इनकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक छात्रा को झटके से महसूस हो रहे हैं, जिसका इलाज जारी है।
इधर, छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही उनका हाल जानने पहुंचे अपर कलेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि खालवा ब्लॉक के कन्या शिक्षा परिसर रजुर की छत्राओं की तबियत अचानक बिगड़ने से हॉस्टल अधीक्षक उन्हें अस्पताल लेकर आई हैं। लगभग 10 छात्राओं को एडमिट किया गया है। फिलहाल, सभी की हालत ठीक है। सभी का इलाज जारी है। हम लोग स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की तब्दीली की वजह से शायद छात्राओं की तबियत बिगड़ी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved