img-fluid

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

March 25, 2023

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) की लहर दस्तक दे रही है. हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा (Increase in corona virus cases) देखा गया है. कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि लगातार घातक होता जा रहा है. आम आदमी के स्वास्थ्य (Health) पर दो तरफा हमले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने एडवाइजरी जारी (advisory issued) की है. इस एडवायजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए गए नियमों को दोहराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी खबर आ रही है कि अगले महीने की 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा. जिसमें इससे संबंधित सभी सुविधाओं, स्टाफ और दवाइंयों के स्टॉक की जांच की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की मॉक ड्रिल भारत में की जा चुकी है जब कि पड़ोसी देश चीन में कोरोना की भयानक लहर आई हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से चर्चा के लिए 27 मार्च को शाम 4.30 पर मीटिंग की जाएगी. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी. इसी मीटिंग में मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी.


एडवायजरी में मंत्रालय ने लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है. साथ ही कम हवादार जगहों पर भी जाने से बचने को कहा गया है. खासतौर पर बीमार व्यक्तियों और अधिक उम्र के लोगों के लिए इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर्स, मरीजों और वहां के स्टाफ को मास्क पहनकर रखना है. इससे वायरस के फैलने पर कंट्रोल किया जा सकेगा. मंत्रालय ने कहा है कि बंद जगहों पर और सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

मंत्रालय ने एडवाजरी में लोगों को खांसने और छींकने के वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है. एडवायजरी में कहा गया है कि जब भी छींक या खांसी आए तो अपने मुंह को किसी साफ रूमाल या टिश्यू पेपर से जरूर ढंके. एडवाजरी में अपने हाथों को भी साफ रखने को कहा गया है. इसमें सलाह दी गई है कि लोगों को अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए और यह सुविधा न होने पर सेनेटाइज करते रहना चाहिए. एडवायजरी में उन लोगों को भी सलाह दी गई है जो कि पब्लिक प्लेसेज में थूंकते हैं, उन्हें भी ऐसा करने से मना किया गया है. एडवायजरी में कहा गया है कि अगर आपको कोरोना वायरस के या फ्लू के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत आपनी जांच करवाएं. मंत्रालय ने कहा है कि अगर आप फ्लू या कोरोना के किसी लक्षण से ग्रसित हैं तो अन्य लोगों से न मिलें.

Share:

इंदौर पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कहा- नए भारत के निर्माण के लिए बड़े सपने देखें युवा

Sat Mar 25 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के वार्षिक दीक्षांत समारोह (annual convocation) में शनिवार को 71 विद्यार्थियों को गोल्ड,10 को सिल्वर मेडल दिए और 142 पीएचडी उपाधि दी गई। मालवीय पगड़ी, कुर्ता और जैकेट पहने विद्यार्थी मेडल लेने आए थे और उनके चेहरों पर सफलता की मीठी मुस्कान (sweet smile) थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved